रांची:सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम का चयन शुरू हो गई है. सोमवार से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए राज्य कुश्ती चयन समिति की ओर से चयन की प्रक्रिया शुरू की गई. चयन से पहले पहलवानों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद उन्हें सेनेटाइज कर रिंग में उतारा गया.
राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए तैयार हो रही है झारखंड कुश्ती टीम, चयन प्रक्रिया शुरू
सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम का चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2020- 2021 में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसे लेकर झारखंड राज्य कुश्ती संघ की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढे़ं: विराट कोहली बने इस दशक के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर
137 पहलवानों ने लिया हिस्सा
2020- 2021 में सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इसे लेकर झारखंड राज्य कुश्ती संघ की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए खिलाड़ियों का चयन शुरू किया गया है. बिरसा मुंडा स्टेडियम स्टेडियम में पहलवानों के बीच द्वंद का आयोजन किया गया. इसमें पूरे झारखंड से 137 महिला और पुरुष पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. पुरुष पहलवान 65वां फ्री स्टाइल सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 2020 -21 नोएडा में 23 से 24 जनवरी 2021 को भाग लेंगे. वहीं 23वीं महिला फ्री स्टाइल सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता 2020 का आयोजन 30 से 31 जनवरी 2021 को आगरा में आयोजित हो रहा है. ग्रीको रोमन कुश्ती प्रतियोगिता 2020-21 में झारखंड के पुरुष वर्ग के खिलाड़ी भी भाग लेंगे. इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागी चयन प्रक्रिया में शामिल हुए.