रांची: गणतंत्र दिवस समारोह और भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर रांची आयुक्त की अध्यक्षता में गुरुवार को एक हाई लेवल मीटिंग की गई. बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह और क्रिकेट मैच की तैयारियों और सुरक्षा को लेकर आयुक्त ने जरूरी निर्देश रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों को दिए.
ये भी पढ़ें-IND vs NZ वनडे सीरीज 2023: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच की नहीं मिल रही टिकट, कश्मीर से भी पहुंचे हैं खेल प्रेमी
सुरक्षा और तैयारियों की हुई समीक्षा:25 जनवरी से लेकर 28 जनवरी तक रांची पुलिस को तिहरे मोर्चे पर काम करना होगा. एक तरफ तो जहां 26 जनवरी को लेकर पुलिस को विशेष चौकस रहना है तो वहीं दूसरी तरफ भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें 25 जनवरी को ही रांची पहुंच जाएंगी. ऐसे में दोनों टीमों की सुरक्षा को लेकर भी तगड़े बंदोबस्त पुलिस को करना पड़ेगा. इन्हीं तैयारियों को लेकर रांची आयुक्त प्रवीण टोप्पो ने गुरुवार को रांची डीआईजी, एसएसपी, ग्रामीण एसपी और दूसरे अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.
बैठक के दौरान आयुक्त ने पुलिस अधिकारियों से यह जानकारी ली कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले मुख्य समारोह को लेकर सुरक्षा और दूसरे तैयारियों की क्या स्थिति है. रांची पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आयुक्त को पूरे मामले की जानकारी दी. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर ऐतिहासिक मोराबादी मैदान की सुरक्षा और शहर की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मोराबादी मैदान में सादे लिबास में पुलिस कर्मियों को अभी से तैनात कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस को लेकर परेड और झांकी की तैयारियां अंतिम चरण में है.
मैच को लेकर भी हुई समीक्षा:वहीं, 27 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की तैयारियों को लेकर भी आयुक्त ने समीक्षा की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आयुक्त हो या भरोसा दिलाया कि पिछले तमाम अंतरराष्ट्रीय मैचों के जैसे ही 27 जनवरी को होने वाला क्रिकेट मैच भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. 26 जनवरी और 27 जनवरी दोनों दिनों के लिए ट्रैफिक का प्लान भी बनाया जा रहा है. ताकि लोगों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. वहीं दोनों टीम भी होटल से स्टेडियम और फिर स्टेडियम से होटल तक सुगमता से पहुंच सके.
ये भी पढ़ें-25 से 28 जनवरी तक हाई अलर्ट पर रांची, जानिए क्या है पुलिस का प्लान
चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश:बैठक के बाद रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने बताया कि 26 जनवरी और क्रिकेट मैच को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से तैयार है. गणतंत्र दिवस, क्रिकेट मैच और सरस्वती पूजा तीनों ही एक साथ मात्र एक दिन के अंतर पर है इसलिए रांची पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती है. इस चुनौती से निपटने के लिए रांची पुलिस अपनी पूरी तैयारियां कर रही है. रात्रि में और दोपहर में पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाने और होटलों में भी औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.