रांचीः रिम्स प्रबंधन और जिला प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग करने के लिए नर्सिंग की छात्राएं कड़ा विरोध करते हुए डायरेक्टर ऑफिस के सामने धरना पर बैठ गई. नर्सिंग की छात्राओं के विरोध को देखने के बाद रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह और सदर डीएसपी दीपक कुमार दल बल के साथ नर्सिंग छात्रावास पहुंचे और वहां का मुआयना करते हुए कर्मचारियों को कई सख्त दिशा-निर्देश भी दिये.
और पढ़ें- राष्ट्रपति भवन में 'एट होम रिसेप्शन', पीएम मोदी और जेयर बोल्सोनारो हुए शामिल
छात्राओंं ने कमियों को गिनाया
नर्सिंग छात्रावास पहुंचने के बाद छात्राओं ने प्रबंधन को कई कमियां दिखाई और उसे जल्द से जल्द ठीक कराने की मांग की. प्रबंधन ने भी अपनी कमियों को स्वीकार किया और बुनियादी सुविधा जैसे बिजली, सफाई, कैंटीन जैसी सुविधा को तुरंत बहाल करने का आदेश दिया. शनिवार को छेड़खानी के मामले को लेकर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों के कारण भी इस तरह की समस्या आ रही है, पिछले दिनों एक शराबी का लड़कियों के हॉस्टल में घुसने का मामला आया है, जिसको लेकर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है और उस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
गौरतलब है कि रिम्स में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर कई बार सवाल खड़े किए गए हैं, इसके बावजूद लड़कियों की छेड़खानी का मामला लगातार सामने आ रहा है. हालांकि इस बार की घटना के बाद प्रबंधन ने हॉस्टल के डीन और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर दिशा निर्देश दिए हैं. लेकिन अब यह देखना होगा लड़कियों को आने वाले समय में कितनी सुरक्षा मुहैया होती है. फिलहाल जिला बल के दो जवान को हॉस्टल में नियुक्त किया गया है. वहीं कुछ निजी सिक्योरिटी वालों को भी सुरक्षा के लिए हॉस्टल में रखा गया है.