रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आवास के बाहर दिनदहाड़े हुए गैंगवार ने रांची की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया. लेकिन यह आपराधिक घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. इस घटना से पहले भी राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं, सीएम आवास के समीप से अपराधियों ने पुलिसकर्मी से राइफल भी छीन ली थी. हैरानी की बात यह है कि जब हाई सिक्योरिटी जोन में बड़ी वारदात होती है तो पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तमाम बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन हकीकत यह है कि समय गुजरने के साथ ही वह व्यवस्था और दावे कागजों में सिमट कर रह जाते हैं.
यह भी पढ़ेंःबेखौफ अपराधीः रंगदारी नहीं मिली तो जीप में लगा दी आग
राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन में अपराधी समय समय पर अपना दुःसाहस दिखाते रहते हैं. लेकिन इन घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस की ओर से किए व्यवस्था नाकाफी ही साबित होती है. वारदात के बाद अक्सर यह देखा जाता है कि सबसे पहले वीआईपी इलाकों से गुजरने वाली सड़कों पर बड़े-बड़े स्पीड ब्रेकर बना दिये जाते हैं. स्पीड ब्रेकर अपराधियों को तो नहीं रोक पाता है. लेकिन आमलोग अंधेरे में गिर कर अपना हाथ मुंह जरूर तोड़वा लेते हैं. हास्यास्पद बात तो यह है कि जब मामला थोड़ा शांत पड़ जाता है तो सड़क से आने जाने वाले माननीयों को भी स्पीड ब्रेकर से दिक्कत होने लगती है. इस स्थिति में स्पीड ब्रेकर हटा दिया जाता है. साल 2018 में रघुवर दास जब मुख्यमंत्री थे, तब सीएम आवास के बाहर सरेशाम एक एसपीओ को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सीएम आवास के बाहर हुए हत्या के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. इस घटना के बाद सीएम आवास के चारों तरफ स्पीड ब्रेकर बना दिए गए और पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई. लेकिन हकीकत कुछ और ही है.
रांची में वीआईपी इलाके की सुरक्षा: रांची पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार की थी. इस योजना के तहत उस इलाके में एक नियमित चेक पोस्ट बनाया जाना था. चेक पोस्ट में 24 घंटे पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करनी थी. तत्कालीन एसएसपी अनीश गुप्ता ने स्थल चिहिन्त करने की जिम्मेवारी गोंदा थाने को सौंपी. चेक पोस्ट के लिए स्थल चयनित किया गया और विभागीय प्रक्रिया को लेकर फाइल भी बढ़ाया गया. लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी पोस्ट नहीं बन पाया है. इसके साथ ही हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी मैदान और कांके रोड की कई गलियों में सीसीटीवी कैमरा लगाना था. लेकिन अब तक एक भी गली के मुहाने पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लग सका है.