जानकारी देते अमोल वी होमकर रांची:झारखंड में दुर्गा पूजा और आगामी पर्व त्योहार को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती हर जिले में कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने के लिए झारखंड के 24 जिलों में करीब 10 हजार अतिरिक्त पुलिस बल प्रदान किए हैं. रांची, हजारीबाग और जमशेदपुर में बम निरोधक दस्ते की टीम को भी तैनात किया गया है. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को मुख्यालय के द्वारा निर्देश दिया गया है कि वह शहर की निगरानी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए करें.
ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा को लेकर फायर बिग्रेड अलर्ट, जयपुर से मंगवाए गए स्पेशल वाहन, कर्मियों की छुट्टियां रद्द
कहा कितने बल:झारखंड पुलिस के प्रवक्ता सह आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के स्तर से 24 जिलों में पर्व त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी जिलों को पर्याप्त बल उपलब्ध करवा दिया गया है. जिले के एसपी मुख्यालय के द्वारा उपलब्ध करवाए गए बलों की ब्रीफिंग कर सुरक्षा के लिए उनका योगदान सुनिश्चित करवाएंगे. आईजी होमकर ने बताया अग्निशमन विभाग, एनडीआरफ, एसडीएस और एंबुलेंस सिस्टम को भी पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है.
दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक तैनाती:दुर्गा पूजा से लेकर महापर्व छठ तक अतिरिक्त सुरक्षा बल जिलों में तैनात रहेंगे. पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 5030 लाठी बल, आरएपी छह बटालियन, 04 पार्टी आंसू गैस दस्ता, बम निरोधक दस्ते की तीन टीम, 4975 होमगार्ड, सीआरपीएफ की एक बटालियन, एसएसबी की पांच बटालियन के साथ-साथ सभी रेंज डीआईजी के नियंत्रण में 580 जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.
कहां कितनी तैनाती:राजधानी रांची में सबसे ज्यादा अतिरिक्त पुलिस बल मुख्यालय के द्वारा दिया गया है. राजधानी में 1387 लाठी बल, 400 होमगार्ड के अलावा दो कंपनी आरएपी, एक बीडीएस की टीम और एक टियर गैस टीम प्रदान किये गए हैं. इसके अलावा संवेदनशील माने जाने वाले हजारीबाग, जमशेदपुर और गिरिडीह जिले में भी एक-एक कंपनी आरएपी, बीडीएस और टियर गैस प्रदान किया गया है. सभी रेंज डीआईजी को 100-100 अतिरिक्त पुलिस प्रदान किए गए हैं यह बल रिजर्व में रहेंगे. रेंज डीआईजी जरूरत के अनुसार अपने जिलों में इनका प्रयोग कर सकेंगे.
सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को जारी किया गया निर्देश:पुलिस मुख्यालय की तरफ से झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी अलर्ट जारी किया गया है. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से विशेष रूप से अपने-अपने जिलों में निगरानी रखने का काम करेंगे. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटे. वही सोशल साइट्स पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत सभी जिलों को दी गई है. आईजी अमोल होमकर ने बताया कि स्पेशल ब्रांच के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों और व्यक्तियों के संबंध में सभी जिलों को सूचनाएं दी गई है.
पुलिस लाइन में हुई ब्रीफिंग:पुलिस मुख्यालय के द्वारा उपलब्ध करवाए गए सुरक्षा बलों की ब्रीफिंग भी शुरू की जा चुकी है. गुरुवार की शाम पर्व त्योहार के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले बलों को ब्रीफ किया गया. इस दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस के द्वारा मॉक ड्रिल भी किया गया.