झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा का विशेष सत्र: सुरक्षा को लेकर की गई ब्रीफिंग, 500 से ज्यादा जवानों की तैनाती

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र (Special session of Jharkhand Assembly) को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. रांची एसएसपी किशोर कौशल ने सुरक्षा में तैनात जवानों को विधानसभा में ब्रीफ भी किया.

security during special session of Jharkhand Assembly
security during special session of Jharkhand Assembly

By

Published : Nov 10, 2022, 7:21 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 9:44 PM IST

रांची: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र (Special session of Jharkhand Assembly) को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 11 नवंबर को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया है. इसे देखते हुए 500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. सुरक्षा में तैनात होने वाले अधिकारियों और कर्मियों को रांची एसएसपी किशोर कौशल (Ranchi SSP Kishor Kaushal) ने विधानसभा में ब्रीफ भी किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों को तमाम तरह के गाइडलाइंस की जानकारी दी गई और उन्हें ड्यूटी कैसे करनी है यह भी बताया गया.

ये भी पढ़ें-शुक्रवार को सदन में स्थानीयता और ओबीसी आरक्षण बिल होगा पास, मंत्री बन्ना बोले- 1932 से लेकर 2022 तक ख्याल रखेगी सरकार

500 जवान, 10 डीएसपी और 20 इंस्पेक्टर तैनात:रांची एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए विधानसभा परिसर में 4 लेयर की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. 500 जवानों के साथ 20 इंस्पेक्टर और 10 डीएसपी रैंक के अधिकारी भी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे. 11 नवंबर को बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर एसपी रांची ने गुरुवार को जवानों की ब्रीफिंग भी की.

देखें पूरी खबर

बिना पास अंदर जाने की इजाजत नहीं:ब्रीफिंग के दौरान सीनियर एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों और जवानों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना पास के किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं आने देना है. हर शख्स को प्रॉपर चेकिंग करने के बाद ही विधानसभा परिसर में प्रवेश देना है. विशेष तौर पर सभी सुरक्षाकर्मियों को यह भी निर्देश दिया गया कि वे किसी भी मीडिया कर्मी से बेवजह ना उलझें अगर उनके पास विधानसभा के अंदर जाने का पास नहीं है तो उनसे आदर के साथ बात कर उनकी बातों को अंदर बैठे अधिकारियों तक पहुंचाएं.

मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर भी दी गई जानकारी:विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा बेहद चाक-चौबंद रहेगा, लेकिन कई बार यह देखा गया है कि जो सुरक्षाकर्मी विधानसभा की सुरक्षा में तैनात रहते हैं वह अपने मोबाइल फोन में बिजी रहते हैं. कई बार ऐसी तस्वीरें भी मीडिया में सामने आई है. ऐसे में ब्रीफिंग के दौरान रांची एसएसपी सुरक्षा में तैनात सभी जवानों और अधिकारियों को यह सख्त निर्देश दिया कि वे किसी भी हाल में ड्यूटी के दौरान मोबाइल का प्रयोग ना करें. एसएसपी ने अपने कनीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया कि अगर कोई भी जवान मोबाइल का प्रयोग करते हुए दिखाई देता है तो उसके मोबाइल को जब्त कर लेना है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details