रांची: महापर्व छठ के मद्देनजर रांची पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. छठ घाटों पर सुरक्षा, एनडीआरएफ की तैनाती के साथ-साथ छठ घाट जाने वाले लोगों के घरों की सुरक्षा के लिए मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने छठ महापर्व को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था के बारे में ईटीवी संवाददाता प्रशांत कुमार से विस्तार से बातचीत की.
Ranchi SSP Exclusive: छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, रांची के एसएसपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग - रांची न्यूज
Security arrangements on Chhath in Ranchi. छठ के दौरान रांची में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौकस की गई है. पूरे जिले में एक हजार अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं. छठ घाटों पर एनडीआरएफ के द्वारा गोताखोरों की तैनाती की गई है. Chhath Puja 2023.
![Ranchi SSP Exclusive: छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, रांची के एसएसपी खुद कर रहे मॉनिटरिंग Security arrangements on Chhath in Ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/1200-675-20055257-thumbnail-16x9-chhath1.jpg)
Published : Nov 18, 2023, 5:20 PM IST
|Updated : Nov 18, 2023, 7:13 PM IST
ये भी पढ़ें-Chhath Puja 2023: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
एक हजार अतरिक्त बल तैनात:रांची के सीनियर एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि राजधानी में दो तरह का क्षेत्र है. एक शहरी क्षेत्र जो सिटी एरिया का है और दूसरा ग्रामीण क्षेत्र है. ग्रामीण क्षेत्र में भी बहुत सारे घाट हैं और शहर में भी करीब 100 छठ घाट हैं. घाटों की संख्या काफी ज्यादा है. श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी ज्यादा है. ऐसे में पुलिस को सबसे ज्यादा क्राउड मैनेजमेंट पर ध्यान रखना है. ताकि छठव्रती समय से अपने घाटों तक पहुंच सकें. इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. नदी तालाबों और दम के आसपास ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. ताकि वहां छठ घाटों से ज्यादा नजदीक ना जा सकें. वैसे छठ घाट जहां पर पानी काफी गहरा है वहां रेड रिबन लगाया गया है ताकि लोग उसके आगे ना जाएं.
रांची पुलिस के द्वारा भी श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वह बच्चों को एक निश्चित सीमा के बाद पानी में आगे न जाने दें और खुद भी ना जाएं. सभी छठ घाटों पर एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की तैनाती की गई है. रांची के धुर्वा, कांके डैम, बड़ा तालाब में एनडीआरएफ के द्वारा गोताखोरों की तैनाती की गई है. गहरे और बड़े छठ घाटों पर नाव की भी व्यवस्था की गई है जो गहरे पानी में मूवमेंट करेगी.
स्कूटी-बाइक दस्ता की तैनाती:छठ घाट पर छेड़खानी व अन्य वारदात न हो इसके लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ स्कूटी और बाइक सवार दस्ते की तैनाती भी की गई. धुर्वा डैम, बड़ा तालाब, कांके रोड में स्कूटी और मोटरसाइकिल दस्ते की चार-चार टीमें होंगी. वहीं नक्षत्र वन, चडरी, लाइनटैंक, करमटोली, मछलीघर तालाब के समीप दो स्कूटी-दो मोटरसाइकिल, स्वर्णरेखा नामकुम घाट में तीन स्कूटी-तीन मोटरसाइकिल, अरगोड़ा में दो स्कूटी एक मोटरसाइकिल दस्ते की भी तैनाती की गई है.
ट्रैफिक रुट में बदलाव:छठ महापर्व को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 19 नवंबर को सुबह आठ से रात ग्यारह और 20 नवंबर रात दो से दस बजे रात तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. जारी आदेश में कहा गया है कि भारी वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे. रांची एसएसपी ने बताया कि छठ घाटों के आसपास वाहन पार्किंग के लिए भी स्थल निर्धारित की गई है.
एक हजार जवानों की तैनाती:रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे जिले में 1000 से ज्यादा अतिरिक्त बल तैनात किए गए. छठ घाट तक जाने वाले छठ व्रतियों के घरों की सुरक्षा के लिए भी मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है.