रांची:देशभर में बड़े ही धूम-धाम से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. दुर्गा पूजा को लेकर जगह-जगह बड़े-बड़े पंडाल खूबसूरत पंडाल बनाए जाते हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है. रांची में भी दुर्गा पूजा को लेकर आम लोगों का उत्साह चरम पर है. गुरुवार से ही रांची के कई पंडालों के पट आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ राजधानी रांची के आम लोग बेखौफ होकर मां दुर्गा के पंडालों का भ्रमण कर सके इसके लिए रांची पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
2000 से अधिक पुलिसकर्मी किए गए हैं तैनात
दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की ओर से शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी पूजा पंडालों और इसके आस-पास के क्षेत्रों में काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. पूरे शहर में 2000 से अधिक पुलिसकर्मियों और 287 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है. जबकि शहर में 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. इनमें पुलिस की 170 प्वाइंट पर 649 कैमरे शामिल हैं. इसके जरिए हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर होगी. पुलिस की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर और लाइव फीड की व्यवस्था कंट्रोल रूम में की गई है. वहीं, पंडाल समितियों की ओर से लगाए गए कैमरों की डीवीआर की लाइव फीड पंडालों में ही होगी. शहर के प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्र में रजरप्पा मंदिर की सजावट, फूलों के श्रृंगार से कारीगरों ने मंदिर को बनाया और भी भव्य