झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट पर पुलिस, सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर रहेगी नजर - सरस्वती पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था

रांची में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है. राजधानी में गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को देखते हुए एक हजार जवानों की तैनाती की गई है. वहीं पूजा के दौरान डीजे बजाने वालों पर भी पुलिस की नजर रहेगी.

Security arrangements in Ranchi on Republic Day and Saraswati Puja
ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी

By

Published : Jan 25, 2023, 4:10 PM IST

रांची: गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. एक तरफ जहां राजधानी रांची के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है वहीं दूसरी तरफ शहर में भी सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए गए हैं. गौरतलब है कि इस बार गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा एक दिन है, ऐसे में 1000 से ज्यादा पुलिस बल राजधानी में तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Republic Day: झारखंड पुलिस के 9 पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर गैलंट्री, 11 को मिलेगा सराहनीय पदक

सतर्क रहने का निर्देश:आमतौर पर नक्सली संगठन गणतंत्र दिवस का विरोध करते हैं, कहीं कहीं पर भी काला झंडा भी फहराते हैं. ऐसे में राजधानी के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है. रांची के खलारी, बुंडू, तमाड़, राहे, दशम और नामकुम थाना क्षेत्रों में नक्सलियों की चहल कदमी पर नजर रखने की हिदायत दी गई है. रांची एसएसपी ने शहरी और ग्रामीण दोनों ही थानेदारों को अपने-अपने इलाके के पेट्रोलिंग पार्टी और गश्ती दल पर नजर रखने को कहा है. एसएसपी ने थानेदारों से कहा है कि शहर के संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाएं. जितने भी असामाजिक तत्व हैं उनकी सूची बनाए. उन्हें धारा 107 के तहत नोटिस दें. एसएसपी ने थानेदारों को यह भी निर्देश दिया है कि सरस्वती पूजा के दौरान संगठन के लोगों द्वारा भड़काव गाना बजाये जाने पर रोक लगाएं. अगर ऐसी शिकायत मिलती है तो अविलंब कार्रवाई करें.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर:गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा को लेकर सीनियर एसपी ने पुलिस कर्मियों को रात के समय में मुख्य मार्ग के अलावे गली-मुहल्लों में भी नियमित अंतराल पर गश्त सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में खामी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गणतंत्र दिवस को देखते हुए थानेदारों को अपने-अपने इलाके के होटलों व लॉज में चेकिंग भी कर रहे.

मोराबादी मैदान की सुरक्षा भी बढ़ाई गई:राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित की जाएगी, जहां राज्यपाल रमेश बैस गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन करेंगे. ऐसे में रांची के मोराबादी मैदान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. मोराबादी मैदान के आस पास पुलिस के द्वारा लगातार गश्त किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details