रांची:रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल मंत्रालय ने अहम फैसला लेते हुए सिकंदराबाद- रक्सौल- सिकंदराबाद ट्रेन के परिचालन को शुरू करने का निर्णय लिया है, रेलवे के इस फैसले से न केवल बिहार बल्कि रांची के यात्रियों को भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें-दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार, पोल खुलने पर शराब पिलाकर गमछे से घोंट दिया गला
सिकंदराबाद से शुक्रवार को चलेगी ट्रेन
सिकंदराबाद से खुलने वाली समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार यानी 7 मई, 14 मई, 21 मई और 28 मई को रात 22 बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद से रवाना होगी. जिसका काजीपेट में आगमन 00:03 बजे प्रस्थान 00:05 बजे, गोंदियां में आगमन 09:10 बजे और प्रस्थान 09:25 बजे, बिलासपुर आगमन 14:30 बजे प्रस्थान 14:45 बजे, राउरकेला आगमन 19:25 बजे प्रस्थान 19:40 बजे, रांची आगमन 22:45 बजे प्रस्थान 23:00 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 01:40 बजे प्रस्थान 01:50 बजे, धनबाद आगमन 03:45 बजे प्रस्थान 03:50 बजे, बरौनी आगमन 10:40 बजे प्रस्थान 11:10 बजे, दरभंगा आगमन 13:22 बजे प्रस्थान 13:30 बजे एवं रक्सौल आगमन रविवार 16:50 बजे को होगा.