रांचीः राजधानी में जिला प्रशासन ने14 जनवरी सुबह से अगले आदेश तक अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर महात्मा गांधी मार्ग तक धारा 144 लागू किया है. अब किसी भी संगठन की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक और महात्मा गांधी मार्ग पर किसी प्रकार का धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर धारा 144 लागू, किसी भी तरह के प्रदर्शन पर लगी रोक - जिला प्रशासन ने14 जनवरी सुबह से अगले आदेश तक अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर महात्मा गांधी मार्ग तक धारा 144 लागू किया
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर धारा 144 लागू कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने यह फैसला सोमवार को लिया है, जो दिनांक 14 जनवरी से लागू कर दिया जाएगा.
अल्बर्ट एक्का चौक पर जिला प्रशासन
और पढ़ें- पलामू: टीपीसी उग्रवादियों ने की मुखिया के पति की पिटाई, पर्ची छोड़ दी धमकी
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजधानी के मेन रोड में एनआरसी और सीएए के समर्थन और विरोध में कई धरना-प्रदर्शन और रैली का आयोजन हो चुका है. इसस न सिर्फ शहर की विधि व्यवस्था को नुकसान हो रहा है, बल्कि लोगों के आम जीवन पर भी काफी असर पड़ रहा है. विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने यह रणनीति बनाई है. जिला प्रशासन के आदेशानुसार 14 जनवरी की सुबह से अगले आदेश तक धारा 144 लागू रहेगा.