झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रांची में धारा 144 लागू, एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम - अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद रांची में धारा 144 लागू कर दी गई है. शहर में शांतिपूर्ण माहौल रहे इसके लिए डीसी, एसएसपी लगातार शहर का भ्रमण कर रहे हैं.

रांची के डीसी, एसएसपी

By

Published : Nov 9, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 2:24 PM IST

रांची:अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाने के बाद राजधानी रांची में एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने रांची में धारा 144 लागू कर दिया है. फैसले के बाद सामान्य दिन की तरह व्यवस्था कायम रखने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर जिले के डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता लगातार शहर का भ्रमण कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर


शहर में धारा 144 लागू
डीसी राय महिमापत रे ने कहा है कि रांची हमेशा शांति और सौहार्द्र के लिए जानी जाती रही है. ऐसे में एहतियात के तौर पर हर चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है ताकि सामान्य व्यवस्था बाकी दिनों की तरह कायम रहे. उन्होंने कहा है कि अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए शहर में 144 धारा लगाई गई है जो 11 नवंबर तक लागू रहेगी.

ये भी पढ़ें:विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन


अफवाहों पर न दें ध्यान
रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से शहर में सुरक्षा बल लगाए गए हैं हालांकि उन्होंने अपील की है कि किसी भी तरह के अफवाह पर लोग ध्यान ना दें और अगर अफवाह जैसी कोई भी सूचना मिले तो उसे तुरंत जिला प्रशासन को दें.

Last Updated : Nov 9, 2019, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details