रांचीःदूसरे चरण के मतदान के लिए रांची जिले के तहत पड़ने वाले मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को दिन के 3 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया. इसके साथ ही दोनों विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ-साथ रांची जिले में एक्साइज ड्राई डे भी घोषित किया गया है.
जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने इससे संबंधित जानकारी देते हुए गोपनीय शाखा में प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा है कि पूरे जिले में एक्साइज ड्राई डे घोषित किया गया है. किसी भी तरह से निर्वाचन में बाधा डालने पर तुरंत अरेस्टिंग की जाएगी. इसके साथ ही बूथ के 100 मीटर के अंदर लाइसेंसी और गैर लाइसेंसी हथियार पाए जाने पर अरेस्ट किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अपील की है कि हर हाल में लोग मतदान करें. रांची जिला हर परिस्थिति में स्वच्छ मतदान कराएगा. इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की गई हैं.
ये भी पढ़ें-प्रचार प्रसार के आखिरी दिन, विधानसभा चुनाव 2019 के 'हॉटसीट तमाड़' के लिए पार्टियों ने झोंकी अंतिम ताकत
वहीं, आज सभी पोलिंग पार्टी डिस्पैच किए जाएंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ फोर्स डिस्पैच किए जाएंगे. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व ईवीएम दिया जाएगा, ताकि ईवीएम खराब होने पर उसे रिप्लेस किया जा सके. उन्होंने बताया कि 16 बूथों का डिस्पैच अड़की के लिए किया गया है. इसके साथ ही 8 पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से डिस्पैच किया जाएगा.
बता दें कि, मांडर और तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में 3 से 7 बजे तक 7 दिसंबर को वोटिंग होनी है. इस दौरान धारा 144 लगाई गई है. किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार 48 घंटों में नहीं किए जाएंगे. साथ ही 5 से अधिक व्यक्तियों को किसी धार्मिक कार्यक्रम के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी और 100 मीटर के दायरे में पोलिंग स्टेशन में स्पेशल इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं. जो 7 दिसंबर की शाम तक लागू रहेगा. एक कैंडिडेट को तीन वाहन इस्तेमाल करने की अनुमति है. मतदान केंद्र से 200 मीटर दूरी तक ही वाहन जा सकेंगे.