रांची: मनरेगाकर्मियों के हड़ताल से प्रवासी मजदूरों को रोजगार में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी डीडीसी और बीडीओ को दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें सचिव ने कहा है कि, जहां-जहां मनरेगाकर्मी हड़ताल पर हैं वहां काम के लिए इच्छुक मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज से जुड़े कर्मी रोजगार दिलाने में भूमिका निभाएं. विभागीय सचिव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब मास्टर रोल को एमआईएस में अपडेट करने का निर्देश दिया है.
ग्रामीण विकास विभाग की सचिव ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत समय से पौधरोपण कार्य पूरा करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के दौरान राज्य या बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है, लिहाजा प्रतिदिन योजना की समीक्षा होगी.