झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: ग्रामीण विकास विभाग के सचिव का निर्देश, इच्छुक मजदूरों को सरकारी योजनाओं में दिलाएं रोजगार

मनरेगाकर्मियों के हड़ताल से प्रवासी मजदूरों को रोजगार में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी डीडीसी और बीडीओ को दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें सचिव ने कहा है कि, जहां-जहां मनरेगाकर्मी हड़ताल पर हैं वहां काम के लिए इच्छुक मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज से जुड़े कर्मी रोजगार दिलाने में भूमिका निभाएं.

Secretary ordered to all ddc and bdo to deploy workers
ग्रामीण विकास विभाग की सचिव की वीडियो कॉन्फ्रेंस

By

Published : Jul 31, 2020, 1:13 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 2:16 PM IST

रांची: मनरेगाकर्मियों के हड़ताल से प्रवासी मजदूरों को रोजगार में दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी डीडीसी और बीडीओ को दिशा निर्देश जारी किया है. इसमें सचिव ने कहा है कि, जहां-जहां मनरेगाकर्मी हड़ताल पर हैं वहां काम के लिए इच्छुक मजदूरों को प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज से जुड़े कर्मी रोजगार दिलाने में भूमिका निभाएं. विभागीय सचिव ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब मास्टर रोल को एमआईएस में अपडेट करने का निर्देश दिया है.

ग्रामीण विकास विभाग की सचिव ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत समय से पौधरोपण कार्य पूरा करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के दौरान राज्य या बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को काम उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है, लिहाजा प्रतिदिन योजना की समीक्षा होगी.

इसे भी पढे़ं:- झारखंड में 31 अगस्त तक लॉकडाउन, पुरानी रियायतें रहेंगी जारी

आराधना पटनायक ने योजना संचालन में समस्या उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 31, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details