झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ग्रामीण विकास विभाग की सचिव ने सभी डीडीसी के साथ की बैठक, मनरेगा योजना को लेकर हुई समीक्षा - Secretary Aradhana Patnaik holds meeting with DDC

रांची में ग्रामीण विकास विभाग सचिव आराधना पटनायक ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्त और प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

secretary-of-rural-development-department-holds-meeting-with-all-ddc-in-ranchi
ग्रामीण विकास विभाग की सचिव ने की बैठक

By

Published : Oct 2, 2020, 9:13 PM IST

रांची: ग्रामीण विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक की अध्यक्षता में सभी जिलों के उप विकास आयुक्त और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने मनरेगा योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए.

निर्देश इस प्रकार हैं...

1. 18 सितम्बर से 22 अक्टूबर तक अभियान के तहत दिए गए मानव दिवस सृजन के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जाना है.

2. अभियान के तहत अधिक से अधिक योजनाओं में कार्य कराते हुए नियमानुसार एमआईएस में पूर्ण किया जाना है.

3. वितीय वर्ष 2020-21 में रिजेक्ट हुए FTO का SOP के अनुसार FTO को पुनः रिजेनरेट किया जाना है.

4. PFMS में रिजेक्ट हुए सभी मजदूरों के बैंक खाता को सुधार कर एमआईएस में पुनः शत प्रतिशत फ्रीज किया जाना है.

इसे भी पढे़ं:- मंत्री बादल पत्रलेख ने कृषि कानून को बताया कलरफ़ुल एक्सरसाइज, कहा- नहीं होने देंगे किसानों की हत्या

मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक को लेकर ग्रामीण विकास विभाग सचिव आराधना पटनायक की अध्यक्षता में राज्य के तमाम उप विकास आयुक्त संग संपन्न वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सिद्धार्थ त्रिपाठी मनरेगा आयुक्त, एमआईएस नोडल ऑफिसर पंकज राणा के अलावा अन्य अधिकारी शामिल रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details