रांचीःझारखंड विधानसभा की 22वीं वर्षगांठ पर तीन दिवसीय समारोह के अंतिम दिन गुरुवार को द्वितीय झारखंड छात्र संसद 2022 का आयोजन (Second Student Parliament organized in Ranchi) किया गया. इस छात्र संसद में अलग अलग जिलों से चयनित 24 छात्र-छात्राओं ने सत्तापक्ष और विपक्ष की भूमिका निभाई. इस दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, कार्यस्थगन प्रस्ताव और विधेयक पारित कराने आदि संसदीय कामकाज को जाना. इसके साथ ही राज्य के ज्वलंत मुद्दों जैसे पेयजल स्वच्छता, गरीबों के लिए आवास, ट्रामा सेंटर की जरूरत, राज्य के थानों में बर्बाद हो रही गाड़ियां, महिलाओं के लिए कॉलेज, जंगली हाथियों का उत्पाद से हुए नुकसान की भरपाई पर सरकार की सोच, बारिश से बर्बाद हो गए कच्चे मकान की क्षतिपूर्ति सहित कई मुद्दों में चर्चा की गई.
यह भी पढ़ेंःसांस्कृतिक संध्या में नीलोत्पल की गीतों में खो गए लोग, देखें वीडियो
द्वितीय छात्र संसद में सत्तापक्ष की ओर से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से झारखंड राज्य सड़क सुरक्षा विधेयक 2022, कुछ संशोधनों के साथ छात्र संसद से पास किया गया. छात्र संसद में परिवहन मंत्री ने कहा कि इस कानून को बनाने के पीछे जनता पर अर्थदंड का बोझ नहीं देना है, बल्कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है. ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और तेज रफ्तार से हर साल सैकड़ो लोगों की जान चली जाती है.
द्वितीय छात्र संसद के लिए यूनिवर्सिटी लेवल के 111 छात्र-छात्राओं ने आवेदन मिले थे. इसमें हर जिले से एक एक यानि कुल 24 छात्र छात्राओं का चयन किया गया था. प्रतियोगिता के आधार पर राज्य के सभी जिलों से छात्र-छात्रायें चुने गए. छात्र संसद ने यह नजीर पेश किया कि वास्तविक विधानसभा की कार्यवाही बिना हो हंगामे के हो सकती है. महत्वपूर्ण मुद्दों पर बिना हंगामें के सदन चल सकता है. जन सरोकार के मुद्दों पर सत्ता और विपक्ष के बीच सार्थक बहस के बाद दोनों पक्ष एक साथ मेज थपथपाई.
सदन में प्रोटेम स्पीकर द्वारा कार्यवाही शुरू होने के बाद सर्वसम्मति से गुमला की मरियम खलखो को स्पीकर बनाया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू की गई. अल्प सूचित और तारांकित प्रश्नों के माध्यम से छात्र संसद के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण विषयों को उठाया. झारखंड विधानसभा की ओर से आयोजित द्वितीय छात्र संसद 2022 के समापन के बाद ज्यूरी सदस्यों की ओर से पहला पुरुस्कार पीयूष कुमार, द्वितीय पुरुस्कार मुस्कान कुमार सिन्हा और तृतीय पुरुस्कार साक्षी प्रिया को दिया गया.