रांची:पांच चरणों में होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. इस चरण में कुल 20 सीटों पर शनिवार सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इसको लेकर मांडर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सुबह से ही वोटिंग बूथ पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.
मांडर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय मुड़मा स्थित बूथ संख्या 184 और 185 पर मतदाता सुबह से ही मतदान करने पहुंच रहे हैं. इस बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी है. इस विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है जो शाम 3 बजे तक जारी रहेगा. इन केद्रों पर मतदान करने पहुंचे मतदाताओं ने बताया कि 5 साल में होने वाले इस चुनाव को हम त्योहार के रुप में देखते हैं. इसलिए आज के दिन हमलोग सबसे पहले मतदान करने पहुंचे हैं. वोटिंग करने के बाद ही हमलोग आज कोई दूसरा काम करेंगे.