झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का राज्यस्तरीय भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण, लातेहार के बरवाडीह से शुरू होगा कार्यक्रम

झारखंड में एक बार फिर कांग्रेस का राज्यस्तरीय भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो रहा है. (Second Phase Bharat Jodi Yatra of Congress in Jharkhand) इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कई नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की. गौरतलब है कि इससे पहले यह यात्रा राज्य में 7 सितम्बर से शुरू हुआ था लेकिन त्योहार आने के कारण इसे बीच में रोक दिया गया था.

Second Phase Bharat Jodi Yatra of Congress
Second Phase Bharat Jodi Yatra of Congress

By

Published : Nov 3, 2022, 8:17 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 8:52 AM IST

रांची: त्योहार के बाद अब फिर एक बार कांग्रेस का राज्यस्तरीय भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण गुरुवार से (Second Phase Bharat Jodi Yatra of Congress in Jharkhand) लातेहार के बरवाडीह से शुरू हो रहा है, जो अलग- अलग क्षेत्रों में चलेगा. संगठन सशक्तिकरण की समीक्षा और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कार्यक्रम का प्रखंडों और पंचायत स्तर तक सफल आयोजन को लेकर विधानसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रवक्ता के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने वर्चुअल बैठक की.

यह भी पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा भारतीय राजनीति के लिए टर्निंग पॉइंट साबित होगा: राजेश ठाकुर


कौन- कौन रहा शामिल: वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से भारत जोड़ो यात्रा के राज्य संयोजक सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, फुरकान अंसारी, भूषण बाड़ा, ममता देवी, शिल्पी नेहा तिर्की, अम्बा प्रसाद, देवेन्द्र सिंह बिट्टू, राजेश रंजन, मणिशंकर, राजीव रंजन, राकेश सिन्हा, अमुल्य नीरज खलखो, डॉ राकेश किरण महतो, गजेन्द्र सिंह, उदय लखमानी, दुर्गा दास, देबू चटर्जी, सुरेन्द्र सिंह, नरेश वर्मा, अनिल ओझा, अजय नाथ शाहदेव, बॉबी भगत, बासुदेव वर्मा, पुनीत, उपेन्द्र सिंह, सुरेश बैठा, हरि मोहन मिश्रा, अजय दुबे, रामाश्रय प्रसाद, प्रमोद दुबे, शबाना खतून, टिक्की मुखी सहित सभी विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्ष शामिल हुए.

कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र सिंह ने किया:बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी विधानसभा प्रभारियों को यह निर्देश दिया कि अविलंब अपने प्रभार वाले विधानसभा के प्रखंड अध्यक्षों के साथ जिलाध्यक्ष और जिला संयोजकों से समन्वय स्थापित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा और संगठन सशक्तिकरण को लेकर बैठक कर पदयात्रा का रूर्टचाट निर्धारित कर प्रदेश कार्यालय को समर्पित करें और साथ ही यह सुनिश्चित करें कि 03 नवम्बर से शुरू होने वाले भारत जोड़ो पदयात्रा कार्यक्रम विधानसभा के सभी प्रखंडों और पंचायतों में जारी रहे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा बेरोजगारी, महंगाई, देश में बढ़ती नफरत की वातावरण को लेकर राहुल गांधी के द्वारा शुरू किया गया है. यह यात्रा देश की तकदीर तय करेगी.
संचालन सोशल मीडिया के प्रदेश चेयरमैन

पदयात्रा की तैयारी के लिए तत्परता:बैठक को सम्बोधित करते हुए भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जिन उद्देश्यों को लेकर राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है. हमें इस राज्य के अन्दर भी उन उद्देश्यों को लेकर बूथ स्तर तक एक-एक व्यक्ति तक पहुंचना सुनिश्चित करना होगा, साथ ही साथ उन्होंने इस कार्यक्रम की सफलता के बैठक में उपस्थित तमाम सदस्यों से यह आग्रह किया कि अपने-अपने जिलों के अन्दर निर्धारित तिथि में मार्ग निर्धारण समय से पूर्व कर लें ताकि यात्रा में शामिल होने वाले पदयात्रियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो.

Last Updated : Nov 3, 2022, 8:52 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details