झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

11 मार्च से शुरू होगा युवा संसद का दूसरा संस्करण, 10 हजार युवाओं की होगी भागीदारी - रांची में युवा संसद

झारखंड सरकार के खेलकूद संस्कृति विभाग के सहयोग से युवा संसद का दूसरा संस्करण 11 मार्च से शुरू होगा. इस संस्करण में 10 हजार युवाओं की भागीदारी होगी. वहीं यह कार्यक्रम इस बार बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है.

second edition of youth parliament will start from 11th march in ranchi
युवा संसद का दूसरा संस्करण

By

Published : Jan 9, 2021, 6:14 PM IST

रांचीःझारखंड सरकार के खेलकूद संस्कृति विभाग के सहयोग से मिशन ब्लू फाउंडेशन संस्थान के तत्वावधान में युवा संसद का दूसरा संस्करण 11 मार्च से शुरू होगा. इसकी जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान फाउंडेशन के संस्थापक पंकज सोनी ने दी है.

10 हजार युवाओं की होगी भागीदारी
पिछले वर्ष भी युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में 81 विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभागी शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम का दूसरा संस्करण 11 मार्च से शुरू होगा. इस बार यह कार्यक्रम 4 दिनों तक चलेगा, जिसमें 10 हजार युवाओं की भागीदारी होगी. संस्था के संस्थापक पंकज सोनी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के तमाम युवा सदस्य जुटे हुए हैं. इस बार इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. जिसमें देश के कई युवा राजनीतिज्ञ और गणमान्य शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि युवा संसद में दो बिल भी लाए जाएंगे. सामाजिक सुरक्षा बिल और ह्यूमन ट्रैफिकिंग बिल पर विशेष रूप से चर्चा होगी.

इसे भी पढ़ें-अस्पताल में आग, 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी-राहुल ने जताया शोक


विधानसभा के तर्ज पर आयोजन
इसकी प्रक्रिया पूरी तरह विधानसभा के तर्ज पर संचालित होगी, जिसमें मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष के अलावा तमाम विभागों के मंत्री भी मनोनीत किए जाएंगे. युवाओं में राजनीति के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले वर्ष से हो रहा है. दूसरे संस्करण में युवाओं की भागीदारी पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा दिखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details