झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः सरकार पेश करेगी द्वितीय अनुपूरक बजट, सदन में हंगामे के आसार

Winter session of Jharkhand Assembly. झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी गर्माहट लाने वाला है. क्योंकि विपक्ष के पास ऐसे कई मुद्दें हैं जिनको लेकर वो सरकार को सदन में घेरने को तैयार है. वहीं सत्ता पक्ष विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए कमर कस चुकी है.

Second day of winter session of Jharkhand Assembly
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 18, 2023, 7:17 AM IST

रांचीः सोमवार 18 दिसंबर को विधानसभा सत्र का दूसरा कार्य दिवस काफी महत्वपूर्ण है. इस दिन सरकार द्वितीय अनुपूरक बजट को सभा पटल पर रखेगी. इसके अलावा सदन की कार्यवाही में प्रश्न काल, शून्य काल और ध्यानाकर्षण भी शामिल है.

हंगामे के आसारः फिलहाल बीजेपी के तेवर से ऐसे प्रतीत होता है कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सके. क्योंकि ईडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को नोटिस किये जाने और उनके दफ्तर ना जाने को लेकर भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाया है और सरकार से जवाब चाहती है. इसके अलावा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से बरामद 350 करोड़ से ज्यादा कैश बरामदगी को लेकर भी सदन में विपक्ष का हंगामा हो सकता है. इसके साथ ही जनहित के विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने की विपक्ष ने पूरी तैयारी कर रही है.

जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष तैयारः वहीं इसके विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सत्ता पक्ष ने भी कमर कस ली है. सीएम हेमंत सोरेन खुद कह चुके हैं कि वो सदन के अंदर उठाए गये तमाम मुद्दों पर प्रकाश डालेंगे और उनका जवाब देंगे. इधर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद गठबंधन ने स्पष्ट किया है कि वे सदन में विपक्ष के तमाम सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे भी आसार हैं कि इस सत्र में हेमंत सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता वाले विधेयक को दोबारा सदन से पारित कराकर विपक्ष को करार जवाब दे सकती है.

बता दें कि शीतकालीन सत्र के तीसरे कार्य दिवस यानी मंगलवार 19 दिसंबर को सामान्य विधायी प्रक्रिया के अलावा अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. वहीं 20 दिसंबर को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्यों का निपटारा किया जाएगा. झारखंड विधानसभा के शीत सत्र का अंतिम कार्य दिवस गुरुवार 21 दिसंबर को होगा. इस दिन गैर-सरकारी संकल्प के अलावा सरकार अपना वक्तव्य पेश करेगी. सदन में सीएम हेमंत सोरेन के जवाब पर तमाम सदस्यों की नजर रहेगी. इससे पहले शुक्रवार 15 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. इस सत्र में दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही सोमवार 18 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: भाजपा ने जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने का किया एलान, दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार

इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज आज, 18 दिसंबर को पेश होगा द्वितीय अनुपूरक बजट, भ्रष्टाचार बनेगा विपक्ष का मुद्दा

इसे भी पढ़ें- हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन और कार्डिनल तेलेस्फोर टोप्पो समेत दिवंगतों को श्रद्धांजलि, सदन में रखा गया मौन

ABOUT THE AUTHOR

...view details