रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश की गई. विपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. सोमवार को मानसून सत्र की कार्यवाही के दूसरे पाली में बीजेपी विधायकों की ओर से सदन के अंदर खूब हंगामा किया गया. हालांकि, कार्यमंत्रणा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बहस होनी थी, लेकिन बैठक में तय हुई बातों का पालन नहीं किया गया.
यह भी पढ़ेंःझारखंड विधानसभा मानसून सत्रः जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारों से गूंजा सदन, जानिए क्यों
बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जो घोषणा की गई थी, उसके अनुरूप नियोजन नीति नहीं बनाई गई है. नियोजन नीति को वापस करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार नियोजन नीति पर बहस करने से बचना चाहती है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर जब बहस शुरू हुई, तो रोजगार के मुद्दे को हटा दिया गया. इसका बीजेपी ने विरोध किया है.