रांची:मानसून सत्र 2021 के दूसरे दिन झारखंड विधानसभा में हंगामा होने के आसार हैं. सदन की कार्यवाही सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगी. इससे पहले सदन के बाहर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी विधानसभा में नमाज रूम के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके बाद सदन में भी कार्यवाही के दौरान भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. इन सबके बीच सदन में अनुपूरक बजट पेश होगा और दूसरी पाली में रोजगार और महंगाई पर विशेष चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा मानसून सत्रः लाया जा सकता है मेडिकल प्रोटेक्शन बिल, सरकार के अपने ही विधायक कर सकते हैं विरोध
झारखंड विधानसभा में नमाज रूम विवाद ने प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. मुख्य विपक्षी दल भाजपा विधानसभा में नमाज के लिए कक्ष आवंटित करने के फैसले पर आक्रामक है. इधर विपक्ष के रूख को देखते हुए सत्ता पक्ष ने भी करारा जवाब देने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. इसको लेकर मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामे के आसार हैं.
वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट होगा पेश
इधर सदन में सोमवार को वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव की ओर से वित्तीय वर्ष 2021-22 का पहला अनुपूरक बजट पेश किए जाने की उम्मीद है. विभागीय मंत्री की ओर से पेश किए जाने वाले करीब 5000 करोड़ के इस अनुपूरक बजट पर बाद में विशेष चर्चा होगी. इसके अलावे शुक्रवार को मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही के बाद हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सदन में आज दूसरी पाली में महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है.