रांची:जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित 2019-20 रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला जा रहा है. झारखंड की टीम ने फर्स्ट इनिंग के पहले दिन के मैच में 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बनाया था. दूसरे दिन के मैच में झारखंड की टीम 84 ओवर में 259 रन ही बना पाई. सर्वाधिक रन झारखंड के कप्तान सौरभ तिवारी ने बनाया है.
रणजी ट्रॉफी: झारखंड ने बनाया पहली इनिंग में 259 रन, 3 विकेट खोकर जम्मू कश्मीर ने बनाए 135 रन - जेएससीए में झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच मैच खेला जा रहा है
रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार से चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी 2019-20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. झारखंड और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे दूसरे दिन के मैच में झारखंड की टीम ने अपनी पहली इनिंग में 84 ओवर में 259 रन बनाया है. सर्वाधिक झारखंड के कप्तान सौरव तिवारी ने 81 रन बनाए है. जम्मू कश्मीर की टीम 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 135 रन के साथ पिच पर है.
![रणजी ट्रॉफी: झारखंड ने बनाया पहली इनिंग में 259 रन, 3 विकेट खोकर जम्मू कश्मीर ने बनाए 135 रन second day of four day ranji trophy match between jharkhand and jammu & kashmir is being played in jsca](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5596228-thumbnail-3x2-news.jpg)
दूसरे दिन का मैच
देखें पूरी खबर
ये भी देखें-झारखंड के सीएम हाउस से जुड़े हैं कई मिथक, क्या सीएम हेमंत सोरेन इस बार शिफ्ट करेंगे वहां?
सौरभ तिवारी ने झारखंड के खाते में 81 रन जोड़े हैं. वहीं, अपनी पहली इनिंग में 3 विकेट खोकर 36 ओवर में 135 रन जम्मू-कश्मीर की टीम ने बनाई है. अभी और 2 दिनों का खेल होना बाकी है. पहले दिन की मैच खराब मौसम के कारण थोड़ी प्रभावित हुई थी, लेकिन फिलहाल मौसम ठीक है और संभावना जताई जा रही है कि बिना रुकावट के यह मैच संपन्न होगा.