झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: बेड़ो में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन हुआ सख्त, इलाके को किया सील

रांची के बेड़ो प्रखंड में कोरोना का दूसरा मरीज मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. रिपोर्ट आने के बाद से प्रशासन ने गांव को पूरी तरह सील कर दिया है.

बेड़ो प्रखंड में मिला कोरोना का दूसरा मरीज
Second corona positive patient found in Bedo Block

By

Published : May 23, 2020, 3:16 PM IST

रांची:राजधानी के बेड़ो प्रखंड स्थित केसा गांव में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. यह प्रखंड का दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज है, जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार, रांची के बेड़ो प्रखंड स्थित केसा गांव में एक संक्रमित मरीज मिला है. वो हिंदपीढ़ी में एक किराना दुकान में काम करता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह अपने परिवार के साथ अपने गांव केसा आ गया था. उसके आने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी.

ये भी पढ़ें-कोडरमा: कोरोना ने लोगों को व्यवसाय बदलने पर किया मजबूर, ऐसे चला रहे हैं जीविका

18 अप्रैल को पुलिस ने जांच के लिए उसे परिवार सहित रिम्स भेज दिया था. जिसमें गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिसके बाद केसा गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है और लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details