रांची:शहर केअरगोड़ा बस्ती के पास ओवरटेक के विवाद में चाकू गोदकर रोहित कश्यप की हत्या में शामिल दूसरे आरोपी और हत्या में प्रयुक्त हथियार छुपाने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर एक आरोपी शाहबाज को 36 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था. पांचवे दिन दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
छोटू खान और याकूब खान गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में छोटू खान उर्फ गुफरान खान और याकुब खान शामिल है. याकुब ने हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने में मदद की थी. घटना में प्रयुक्त चाकू और स्कूटी को उसने छिपाकर रखा था. हत्या का आरोपी छोटू खान ने बताया कि शहबाज के साथ मिलकर हत्या के बाद दोनाें ने चाकू और स्कूटी याकुब के घर छुपा दी थी. इससे पहले सोमवार को ही एक आरोपी शहबाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. रोहित की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा किया था. कैंडल मार्च भी निकाला गया था.