नई दिल्ली/पटना:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज है. गठबंधन दलों के शीर्ष नेतृत्व के नेता लगातार मुलाकात कर सीट शेयरिंग पर एकमत बनाने में जुटे हुए हैं. इसी बीच सूत्रों की मानें तो देर रात बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव से जदयू सांसद ललन सिंह, जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने मुलाकात की है. इनके बीच करीब 2 घंटे तक बैठक चली.
सूत्रों के अनुसार बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई है. 24 या 25 सितंबर को दिल्ली में सीट बंटवारे का ऐलान हो सकता है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक बिहार में बीजेपी 122 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं जदयू के हिस्से में 121 सीटें जाने की बात कही जा रही है. जहां तक बात है लोजपा की तो बीजेपी अपने कोटे से 22 सीट लोजपा को दे सकती है. वहीं, एनडीए का हिस्सा बने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा को जदयू अपने कोटे से 6 सीट देगी, इसकी चर्चा है.
243 सीटों पर 'बिहार का रण'
बता दें कि बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. जब सीट शेयरिंग का ऐलान होगा तो बीजेपी के अध्यक्ष JP नड्डा, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, बिहार जदयू अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू सांसद ललन सिंह और आरसीपी सिंह मौजूद रह सकते हैं. वहीं, यह अनुमान है कि लोजपा कोई मौजूद नहीं रहेगा.