रांचीः झारखंड में गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए तैयारी कराने वाली कोचिंग में सीट बढ़ा दी गई है. अब आकांक्षा कोचिंग सेंटर (Akanksha coaching center jharkhand ) में 40 की जगह मेडिकल के लिए 50 और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए 75 सीट कर दी गईं हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
आकांक्षा कोचिंग सेंटर में बढ़ी सीट, इंजीनियरिंग में 75 और मेडिकल के लिए 50 विद्यार्थियों को मिलेगा मौका - माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला
झारखंड में इंजीनियरिंग-मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली आकांक्षा कोचिंग सेंटर (Akanksha coaching center jharkhand ) में सरकार ने सीट बढ़ा दी है. अब इंजीनियरिंग के लिए 75 और मेडिकल के लिए 50 विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें-आकांक्षा कोचिंग सेंटर को ISO की मान्यता दिलाएगी झारखंड सरकार, छात्रों को होगा फायदा
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से निशुल्क आकांक्षा कोचिंग सेंटर का संचालन किया जाता है. इसके लिए विद्यार्थियों का चयन जैक (JAC) के माध्यम से किया जाता है. पहले इसमें चयन के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल की 40-40 सीट थीं. इसमें पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता था. लेकिन अब आकांक्षा का दायरा बढ़ाया जा रहा है. अगले सत्र के लिए कुल 125 छात्र-छात्राओं का दाखिला लेने का निर्देश राज्य स्तरीय आकांक्षा समिति की बैठक में दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 नवंबर से इस सत्र की पढ़ाई शुरू कर दिया जाए.
स्कूलों की मरम्मत के लिए राशि आवंटित
इधर, राज्य के माध्यमिक और प्लस 2 विद्यालयों के भवनों के रखरखाव मरम्मत और नए वर्ग कक्षों के निर्माण के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक हर्ष मंगला में जेईपीसी को 37.5 करोड़ रुपये आवंटित किया है. इसके मुताबिक सभी जिला डीईओ को जल्द ही 10 -10 लाख रुपये का आवंटन कर दिया जाएगा. बताते चलें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पिछले डेढ़ वर्ष से राज्य के प्राथमिक माध्यमिक स्कूल बंद हैं. रखरखाव का काम नहीं हो पाया है.