झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NDRF की तर्ज पर आपदा से निपटने के लिए झारखंड में बना SDRF, इन 132 पदों पर होगी प्रतिनियुक्ति - State Disaster Redemption

झारखंड में एसडीआरएफ का गठन कर दिया गया है. एसडीआरएफ में 132 पदों पर प्रतिनियुक्ति या नियुक्ति के लिए गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने 12 जून को आदेश जारी किया है.

झारखंड मंत्रालय.

By

Published : Jun 18, 2019, 2:26 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 2:38 AM IST

रांची: झारखंड में प्राकृतिक या अप्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ की तर्ज पर एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) का गठन कर दिया गया है. राज्य में आपदा की स्थिति में बचाव और राहत कार्य के लिए गठन का प्रस्ताव पूर्व में तैयार किया गया था.

एसडीआरएफ के लिए झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) से 66 पदों की सेवा गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग को सौंपी जाएगी. जैप और वायरलेस सर्विस दोनों ही से पांच निरीक्षक सशस्त्र, 03 एसआई सशस्त्र, 3 वायरलेस दरोगा, 3 वायरलेस आरक्षी, 18 परिवहन आरक्षी और 34 समान्य आरक्षियों की सेवा ली जाएगी. गृह सचिव के आदेश के मुताबिक, एसडीआरएफ में पदस्थापन के बाद जैप और वायरलेस की उत्पन रिक्तियों के विरुद्ध कोई नियुक्ति नहीं होगी.

आपदा प्रबंधन में सेवा के लिए चुने जाएंगे फिट पुलिसकर्मी
एसडीआरएफ में सेवा के लिए स्वस्थ पुलिसकर्मियों का चयन किया जा रहा है. पूर्व में विशेष तौर पर प्रशिक्षित और अनुशासित पुलिसकर्मियों को ही एसडीआरएफ में रखा जाएगा. एसडीआरएफ में सेवा सौंपे जाने के बाद पुलिसकर्मियों को आपदा प्रबंधन की मुलभूत ट्रेनिंग दी जाएगी. गृह सचिव सुखदेव सिंह के आदेश के मुताबिक, पुलिसकर्मियों की सेवा पांच साल के लिए एसडीआरएफ में दी जाएगी. एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति के दौरान प्रमोशन और दूसरी सुविधाएं जस की तस होंगी.

कितना आएगा सलाना खर्च
एसडीआरएफ के 132 पदों पर प्रतिनियुक्ति के बाद वेतन पर सलाना 5 करोड़ 41 लाख 29 हजार 492 रूपये का खर्च आएगा. एसडीआरएफ के तमाम खर्च आपदा प्रबंधन विभाग के स्थापना व्यय में जोड़ा जाएगा. एसडीआरएफ के लिए वाहन और उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.

अलग बल क्यों जरूरी
आपदा प्रबंधन के लिए देश भर में एनडीआरएफ काम करती है, लेकिन गृह विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, झारखंड आपदा प्रभावित राज्य है. यहां की भौगोलिक संरचना के कारण समय-समय पर आपदाएं आती रहती हैं. ऐसे में तत्काल राहत के लिए अलग से एडीआरएफ की जरूरत थी. एनडीआरएफ से अलग एसडीआरएफ की टीम तत्काल राहत कार्य में जुटेंगी.

एसडीआरएफ में कितने पद

  • पद पद संख्या मानदेय
  • समादेष्टा 01 60 हजार
  • सहायक समादेष्टा 02 36 हजार
  • चिकित्सा पदाधिकारी 02 36 हजार
  • पशु चिकित्सा पदाधिकारी 02 36 हजार
  • निरीक्षक लिपिक 03 30 हजार
  • अवर निरीक्षक(स्ट्रक्चरल इंजीनियर) 01 30 हजार
  • निरीक्षक कार्यपालक 03 30 हजार
  • अवर निरीक्षक कार्यपालक 03 30 हजार
  • अवर निरीक्षक संचार 03 30 हजार
  • हवलदार संचार 03 14,400
  • कांस्टेबल चालक 18 14,400
  • कांस्टेबल जेरनल ड्यूटी 34 14,400
  • कांस्टेबल पायोनियर 02 14,400
  • कांस्टेबल लिपिक 06 14,400
  • हवलदार कार्यपालक 11 14,400
  • कांस्टेबल पारा मेडिकल 09 14,400
  • कांस्टेबल मोटरवोट ऑपरेटर 03 14,400
  • कांस्टेबल डाइवर्स 05 14,400
  • आईटी एक्जीक्यूटिव 01 14,400
  • अवर निरीक्षक डॉग स्क्वायड 01 14,400
  • कांस्टेबल डॉग हैंडलर 03 14,400
  • फॉलोवर कुक 04 7200
  • फॉलोवर सफाईवाला 04 7200
  • फॉलोवर बार्बर 04 7200
  • वासरमैन 04 7200
Last Updated : Jun 18, 2019, 2:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details