झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धान अधिप्राप्ति को लेकर प्रशासन रेस, एसडीओ ने राइस मिलर को दिए धान उठाव के निर्देश - रांची डीसी

रांची में शुक्रवार को सदर एसडीओ समीरा एस ने अपने कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. उन्होंने जिला के सभी प्रखंडों के धान अधिप्राप्ति केंद्रों से राइस मिलरों को तेजी से धान उठाव के निर्देश दिए.

sdo reviews paddy procurement in ranchi
एसडीओ ने की बैठक

By

Published : Jan 22, 2021, 7:25 PM IST

रांचीः जिला उपायुक्त की ओर से दिए गए निर्देश के बाद शुक्रवार को सदर एसडीओ समीरा एस ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रदेश में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. उन्होंने जिला के सभी प्रखंडों के धान अधिप्राप्ति केंद्रों से राइस मिलरों की ओर से तेजी से धान उठाव नहीं किए जाने के कारण किसानों को हो रही कठिनाइयों के समाधान के लिए समीक्षा की.

शत-प्रतिशत किसानों से लिया जाएगा धान
राइस मिलरों द्वारा उठाव किए गए धान की प्रगति की समीक्षा करते हुए सदर एसडीओ ने शत-प्रतिशत किसानों से धान प्राप्त किए जाने का निर्देश संबंधित राइस मिलरों को दिया. सभी राइस मिलर प्रतिदिन धान उठाव की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी संबद्ध राइस मिलर जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन चावल एफसीआई डिपो को उपलब्ध कराना और सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर भंडारित धान का प्रतिदिन उठाव कराना सुनिश्चित करेंगे.

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस को लेकर मोरहाबादी मैदान की बढ़ाई गई सुरक्षा, समारोह की तैयारी शुरू

राइस मिलों और एफसीआई का दैनिक लक्ष्य तय
सदर एसडीओ की ओर से एफसीआई को प्रतिदिन 25 लॉट धान प्राप्त किए जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. राइस मिलरों को प्रतिदिन उठाव का लक्ष्य दिया गया. इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद, राइस मिलर एसोसिएशन के प्रतिनिधि, राज्य खाद्य निगम कर्मी और जिला के सभी राइस मिलर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details