रांचीः जिला उपायुक्त की ओर से दिए गए निर्देश के बाद शुक्रवार को सदर एसडीओ समीरा एस ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रदेश में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की. उन्होंने जिला के सभी प्रखंडों के धान अधिप्राप्ति केंद्रों से राइस मिलरों की ओर से तेजी से धान उठाव नहीं किए जाने के कारण किसानों को हो रही कठिनाइयों के समाधान के लिए समीक्षा की.
शत-प्रतिशत किसानों से लिया जाएगा धान
राइस मिलरों द्वारा उठाव किए गए धान की प्रगति की समीक्षा करते हुए सदर एसडीओ ने शत-प्रतिशत किसानों से धान प्राप्त किए जाने का निर्देश संबंधित राइस मिलरों को दिया. सभी राइस मिलर प्रतिदिन धान उठाव की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी संबद्ध राइस मिलर जिला आपूर्ति कार्यालय द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन चावल एफसीआई डिपो को उपलब्ध कराना और सभी धान अधिप्राप्ति केंद्रों पर भंडारित धान का प्रतिदिन उठाव कराना सुनिश्चित करेंगे.