झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: महिलाओं पर पुरुष पुलिसकर्मियों के लाठीचार्ज पर SDO ने दी सफाई, कहा- इस वजह से किया बल प्रयोग

अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका संघ ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए राजभवन से निकली थी, लेकिन उन्हें पुलिसकर्मियों ने रास्ते में ही रोक दिया और उन पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कई महिलाएं घायल हो गई.

जानकारी देते एसडीओ

By

Published : Sep 24, 2019, 9:31 PM IST

रांची: आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका संघ पर पुरुष पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया था, जिसके बाद एसडीओ लोकेश मिश्रा ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि धारा 144 लागू होने के कारण हल्का बल का प्रयोग किया गया है. लाठीचार्ज में घायल हुई आंगनबाड़ी सेविकाओं को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

जानकारी देते एसडीओ

एसडीओ लोकेश मिश्रा ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका प्रतिबंध क्षेत्र में प्रवेश किया था, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे लोग उग्र होकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव के लिए लिए निकल गईं, उन्हें रोकने के लिए प्रशासन को लाठीचार्ज करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:-रांचीः पुरुष पुलिसकर्मियों ने किया आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज, सीएम आवास का करने जा रही थी घेराव

पिछले 40 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका संघ ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए राजभवन से निकली, लेकिन बीच में ही प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद आक्रोशित आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जमकर बवाल काटा. इस घटना में कई महिलाएं घायल भी हुई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details