रांची:कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित कॉल सेंटर के कोषांग की बैठक बुंडू एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को की गई. कलेक्ट्रेट में हुई इस बैठक में बुंडू एसडीओ ने कॉल सेंटर में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को निर्देश दिया है कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को कॉल सेंटर से कॉल कर उन्हें कंटेनमेंट जोन, हॉस्पिटल, सैनिटाइजेशन जैसी सभी जानकारी दी जाए. ताकि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति को किसी प्रकार का कठिनाई का सामना न करना पड़े.
कोरोना संक्रमित मरीजों को उपलब्ध हो सके बेड
एसडीओ ने कहा है कि अगर कोई कोविड 19 संक्रमित व्यक्ति किसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं, तो वह टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही कहा कि कोविड-19 के लिए चयनित हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड की संख्या की जांच कर इसकी जानकारी प्रत्येक 3 घंटे में अपडेट किया जाए. ताकि कोविड-19 के नए मरीजों को समय रहते हॉस्पिटल में बेड उपलब्ध हो सके.
इसे भी पढे़ं-झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का बड़ा फैसला: शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंद रहेगा व्यापार
रांची: एसडीओ ने की कोविड-19 कॉल सेंटर टीम के साथ बैठक, दिए निर्देश - रांची कोविड-19 कॉल सेंटर टीम के साथ बैठक
रांची में मंगलवार को एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम के लिए गठित कॉल सेंटर के साथ बैठक की. जहां कोविड-19 का इलाज कर रहे अस्पतालों में बेड की संख्या हर 3 घंटे में अपडेट करने का निर्देश एसडीओ ने दिया है.
कोविड-19 कॉल सेंटर टीम
कोविड-19 संक्रमित मरीजों की सुविधा
बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर इसके रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर काम करने में लग गई है. साथ ही राजधानी रांची में बढ़ते कोविड-19 संक्रमित मरीजों को सभी सुविधाएं मुहैया हो सके, इसका प्रयास किया जा रहा है.