रांचीः राज्य में एसडीओ स्तर के करीब एक दर्जन अधिकारियों का तबादला हुआ(SDO level officers transferred in Jharkhand) है. वहीं नेसार अहमद को झारखंड लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है. वहीं पंचायती राज सचिव राहुल शर्मा को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की हरी झंडी मिल गई है. इस बाबत कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
झारखंड में एसडीओ स्तर के अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट - रांची न्यूज
झारखंड में एसडीओ स्तर के लगभग एक दर्जन अधिकारियों का तबादला(SDO level officers transferred in Jharkhand) हुआ है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.
SDO level officers transferred in Jharkhand
आइए एक नजर डालते हैं किन्हें कौन सा पद मिला हैः