झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः बुंडू के बूथों का SDO कर रहे हैं निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश - तमाड़ विधानसभा सीट

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतजान जारी है. वहीं, रांची के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरक्षण करने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी सह बुंडू एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता पहुंचे हैं. उन्होंने चुनावी बूथों का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश दिए.

jharkhand assembly election 2019
झारखंड विधानसभा चुनाव

By

Published : Dec 7, 2019, 10:56 AM IST

रांचीःतमाड़ विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी सह बुंडू एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होने के साथ ही तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. एसडीओ बुंडू ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा है कि सारी व्यवस्थाएं की गई है. जो भी कमियां हैं, उसे पूरा करने के लिए निरीक्षण लगातार किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-रांचीः बुलेट पर भारी दिख रहा बैलेट, हत्याकांड से अब नहीं लोगों में डर


एसडीओ ने कहा कि शुक्रवार रात को भी निरीक्षण किया गया था और जो भी कमियां थी उसे पूरा करने के निर्देश दिए गए थे. इसके साथ ही तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिससे किसी भी तरह की समस्या मतदाताओं को न हो. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बूथों में जिस तरह से मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है, उससे वोट का प्रतिशत जरूर बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details