रांची: बुंडू में कोरोना के मद्देनजर अनुमंडल के पदाधिकारी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. बुंडू अनुमंडल सभागार में व्यवसायियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक की, जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन और दवाइयों की उपलब्धता होनी चाहिए, इसे लेकर व्यवसायी वर्ग को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसका उन्हें पालन करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ाकर बेचने वाले व्यापारियों पर निगरानी रखी जाएगी, जो भी मनमाने ढंग से पैसे वसूल करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.