झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुंडू में SDO ने व्यापारियों के साथ की बैठक, कालाबाजारी करने पर दिए कार्रवाई की चेतावनी

बुंडू में अनुमंडल पदाधिकारी ने व्यवसायियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने लोगों से किसी सामान के बदले मनमाने ढंग से पैसे नहीं वसूलने को कहा है. बैठक में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में लोगों को जरुरत के सामान मिलते रहेंगे.

SDO held meeting with traders in Bundu
बुंडू में SDO ने व्यापारियों के साथ की बैठक

By

Published : Mar 25, 2020, 6:38 PM IST

रांची: बुंडू में कोरोना के मद्देनजर अनुमंडल के पदाधिकारी पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. बुंडू अनुमंडल सभागार में व्यवसायियों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक की, जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए.

देखें पूरी खबर

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को राशन और दवाइयों की उपलब्धता होनी चाहिए, इसे लेकर व्यवसायी वर्ग को कई दिशा निर्देश दिए गए हैं, जिसका उन्हें पालन करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ाकर बेचने वाले व्यापारियों पर निगरानी रखी जाएगी, जो भी मनमाने ढंग से पैसे वसूल करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:-मुख्य सचिव डीके तिवारी ने किया स्टेट लेवल कोरोना कंट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

अनुमंडल पदाधिकारी ने आमजनों को किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचल पदाधिकारी को सूचित करने की अपील की है. उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अगर किसी मजदूरों को फीवर है, या छींक आ रही है तो वैसे लोगों को तुरंत छुट्टी देना होगा साथ ही 75% तनख्वाह भी छुट्टी के समय का देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details