झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर रांची जिला प्रशासन हुआ सख्त, दिए जांच के आदेश - जिला प्रशासन ने भी इसपर संज्ञान लिया

एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रांची एयरपोर्ट आगमन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी का मामला (slogan of Pakistan Zindabad in Ranchi) रांची प्रशासन तक पहुंच चुका है. इस मामले को लेकर एसडीओ ने जांच रिपोर्ट मांगी (investigation report regarding slogan) है.

SDO demand investigation report regarding slogan of Pakistan Zindabad in Ranchi
रांची प्रशासन

By

Published : Jun 19, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 7:50 AM IST

रांचीः एआईएमएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के रांची एयरपोर्ट आगमन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद की नारेबाजी का मामला तूल पकड़ (slogan of Pakistan Zindabad in Ranchi) चुका है. भाजपा की ओर से सवाल खड़े किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने भी इसपर संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत में छपी खबर का हवाला देते हुए रांची के अनुमंडल पदाधिकारी ने हेहल के अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल और हटिया के पुलिस उपाधीक्षक राजा कुमार मित्रा से पूरे मामले की सत्यता जांच कर 24 घंटे के भीतर संयुक्त जांच प्रतिवेदन मांगा (SDO demand investigation report) है.

इसे भी पढ़ें- AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे रांची, स्वागत में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

दरअसल, रविवार को मांडर उपचुनाव में खड़े देव कुमार धान के लिए चुनाव प्रचार करने ओवैसी रांची पहुंचे थे. उनके रांची एयरपोर्ट पर पहुंचते ही कई बार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे. इस बात को मीडियाकर्मचारियों ने नोटिस किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओवैसी ने चान्हो के मौलाना मो. बादशाह के घर 10 जून को रांची हिंसा में मारे गए मुदस्सिर उर्फ कैफी और मोहम्मद साहिल के परिजनों से मुलाकात की थी. इससे पहले उन्होंने मांडर के चान्हो में एक चुनावी सभा को संबोधित किया.

क्या है मामलाः मांडर उपचुनाव में खड़े बीजेपी के बागी नेता देवकुमार धान के चुनाव प्रचार के लिए एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रांची आए. एयरपोर्ट पर एआइएमआइएम प्रमुख के स्वागत के लिए भारी संख्या में एआइएमआइएम के कार्यकर्ता मौजूद थे. यहां पर औवेसी जिंदाबाद के नारों के बीच पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा भी सुनाई दिया. माना जा रहा है कि औवेसी के किसी समर्थक ने ही ये नारे लगाए थे. बहरहाल ये नारा किसने लगाया और उसका मकसद क्या था ये तो अभी सवालों के घेरे में हैं.

Last Updated : Jun 20, 2022, 7:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details