रांची:झारखंड की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से जंगली झाड़ियों में पनपने वाले एक कीड़े से बीमारी फैल रही है. जो परेशानी का सबब बन गया है. दरअसल मेडिकल भाषा में यह कीड़ा चिगर्स (लार्वा माइटस) के नाम से जाना जाता है और इससे होने वाली बीमारी को स्क्रब टायफस कहा जा रहा है (Scrub Typhus Disease In Children of Ranchi). इस बीमारी से ग्रसित कई बच्चे रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.
स्क्रब टायफस से रांची में बच्चे पड़ रहे बीमार, जंगली कीड़े से फैलती है बीमारी - jharkhand news
रांची में पिछले कुछ दिनों से चिगर्स नाम के कीड़े से बीमारी पनप रही है (Scrub Typhus Disease In Children of Ranchi). जो मुख्य रुप से 2 से 14 साल के बच्चों में ज्यादा फैल रही है. इस बीमारी से ग्रसित कई बच्चे रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें:Lumpy Skin Disease: पशुपालक क्या करें और क्या न करें, जानें पशु का आइसोलेशन कितना जरूरी
अफ्रीकन देश से आई है बीमारी : इसको लेकर शिशु रोग विशेषज्ञ यूपी साहू बताते हैं कि यह बीमारी अफ्रीकन देशों से भारत में आई है. लेकिन अब यह झारखंड के लिए परेशानी का कारण बन गई है. यूपी साहूने कहा कि इस बीमारी का नाम स्क्रब टायफस है. जो 2 साल से 14 साल के बच्चों में ज्यादातर फैलती है. इस बीमारी में बच्चों को बुखार, उल्टी, शरीर में दर्द जैसी समस्याएं होती हैं, लेकिन समय पर डॉक्टरों से सलाह लेने से बच्चे को इस बीमारी से बचाया जा सकता है. इस बीमारी में बच्चे को निमोनिया, डिसेंट्री टाइफाइड जैसी बीमारी तो होते ही है साथ ही यदि सही समय पर इस बीमारी का इलाज नहीं हुआ तो बच्चे के हृदय, फेफड़े और दिमाग को भी नुकसान पहुंचता है.