झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जैक या परीक्षा केंद्र की लापरवाही! 11वीं की परीक्षा हिंदी की जगह बांट दिया साइंस का प्रश्न पत्र

झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की ओर से आयोजित 11वीं की परीक्षा में लापरवाही का मामला सामने आया है. एक परीक्षा केंद्र पर हिंदी की परीक्षा में साइंसा का प्रश्न पत्र बांट दिया गया.

Science question paper in Hindi exam in Ranchi
Science question paper in Hindi exam in Ranchi

By

Published : May 9, 2022, 6:33 PM IST

रांची: झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल की ओर से 5 मई से 10 मई तक 8वीं से लेकर 11वीं की परीक्षाएं आयोजित हो रही है. लेकिन इस परीक्षा के दौरान कई विसंगतियां देखने को मिली हैं. शनिवार को हिंदी की परीक्षा की जगह एक परीक्षा केंद्र में साइंस का प्रश्न पत्र बांट दिया गया था. तो वहीं स्कूल स्तरीय इस परीक्षा में परीक्षा से 12 घंटे पहले सोशल मीडिया पर मैथ का प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया था. हालांकि इस मामले को लेकर ना तो परीक्षा केंद्र की ओर से कुछ प्रतिक्रिया दी जा रही है और ना ही जैक प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लिया है.


झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के बाद स्कूल स्तरीय आठवीं से लेकर 11वीं की परीक्षा 5 मई से 10 मई तक आयोजित की जा रही है. सबसे पहले 9वीं की परीक्षा की शुरुआत हुई थी. 7 से 9 मई तक 11वीं की परीक्षाएं विभिन्न होम सेंटर में आयोजित की गई. वहीं 10 मई को आठवीं की परीक्षा आयोजित होगी. शनिवार को आयोजित 11वीं की परीक्षा में एक लापरवाही सामने आई थी. राजधानी के एक परीक्षा केंद्र में शिक्षकों ने छात्रों के बीच हिंदी परीक्षा प्रश्न पत्र की जगह साइंस का प्रश्न पत्र दिया था.

हालांकि कुछ देर बाद प्रश्न पत्र को बदला गया था. उसके बाद सोमवार को मैथ का प्रश्न पत्र छात्रों ने परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले को लेकर परीक्षा केंद्र की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है. जबकि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कहा है कि यह केंद्र का मामला है. छात्रों ने कहा है कि पुराने प्रश्न पत्र को गलत तरीके से वायरल किया गया है. हालांकि मामले को लेकर ना तो परीक्षा केंद्र की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है और ना ही झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया ही दी है.

परीक्षा के बाद मिलेगा मध्यान भोजन: दूसरी ओर 10 मई 2022 को आठवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाना है. मध्यान भोजन प्राधिकरण की ओर से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ही भोजन मुहैया कराने का निर्देश तमाम स्कूलों को दिया गया है. परीक्षा के बाद विद्यार्थी स्कूलों में ही मध्यान भोजन ग्रहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details