रांची: कोरोना महामारी के कारण लंबे अरसे बाद जूनियर बच्चों की क्लासेस भी शुरू हो गई है. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के दिशा निर्देश के बाद सोमवार से पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए राज्य के सभी जिलों में स्कूल खुल गए हैं. स्कूल प्रबंधकों को इसका अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लंबे समय के बाद स्कूल खुलने से बच्चे भी काफी उत्साहित हैं.
इसे भी पढ़ें:झारखंड के 250 सरकारी विद्यालयों में शुरू हुई जनजातीय भाषा में पढ़ाई, कक्षा तीन तक मातृभाषा में मिलेगी शिक्षा
कोरोना महामारी के कम होते रफ्तार को देखते हुए झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department of Jharkhand) के दिशा निर्देश के बाद स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से राजधानी रांची समेत बाकी 6 जिलों के जूनियर सेक्शन के लिए भी स्कूल खोल दिए हैं. 2 सालों से कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे थे. कई बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने नामांकन लेने के बाद स्कूल की दहलीज पर कदम तक नहीं रखा है. वे बच्चे स्कूलों में लगातार ट्यूशन फीस दे रहे हैं. लेकिन क्लास में पढ़ाई कैसे होती है यह उन्हें पता नहीं है.
गुब्बारा और फूल देकर बच्चों का स्वागत: सरकारी निर्देश के बाद सोमवार से पहली से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खुल गए हैं. बच्चों और अभिभावकों को इस बात की खुशी है कि अब उनकी पढ़ाई सही तरीके से हो पाएगी. सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में सोमवार से चहल-पहल देखी जा रही है. हालांकि अधिकतर निजी स्कूल प्रबंधकों ने नए सेशन से जूनियर बच्चों के लिए स्कूल खोलने का मन बनाया है. होली की छुट्टी के अलावा पर्व त्योहारों के मद्देनजर निजी स्कूलों ने ऐसा निर्णय लिया है. कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए तमाम स्कूलों में क्लासेस संचालित हुई हैं. एक लंबे अरसे के बाद स्कूल खुलने से बच्चे भी काफी उत्साहित हैं. कई सरकारी स्कूलों में छोटे बच्चों का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. गुब्बारा और फूल देकर इन बच्चों को स्कूलों में प्रवेश करवाया गया. बच्चे काफी उत्साहित और खुश दिखे.
प्रोटोकॉल का ख्याल रखना अनिवार्य: झारखंड सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत स्कूलों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके के क्लासेस की व्यवस्था रखनी है. इसके अलावा अभिभावकों की इजाजत के बाद ही स्कूलों में बच्चों को एंट्री मिलेगी. अभिभावकों की ओर से लिखित पत्र स्कूलों में भेजा जाएगा, जिसे बच्चे स्कूल में सबमिट करेंगे. उसके बाद ही उन्हें क्लास करने की अनुमति होगी. कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखने के लिए स्कूलों में मास्क और सेनेटाइजर अनिवार्य है.