रांची: झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव के रवि कुमार से स्कूल की छुट्टी बढ़ाने की मांग की है. झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पूरे राज्य के अंदर गर्मी चरम पर है चाहे राजधानी रांची हो या लोहरदगा, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, गिरिडीह, देवघर सहित अन्य जिला. सभी जगह पारा इतना बढ़ा हुआ है कि घर से निकल पाना आम लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. इन परिस्थितियों में छोटे बच्चों के ऊपर हीट वेव का क्या असर होगा इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है. राज्य सरकार को चाहिए कि जब तक मानसून ब्रेक नहीं हो जाता तब तक स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी जाए ताकि बच्चों को हीट वेब से बचाया जा सके.
चिलचिलाती धूप में बच्चे कैसे जाएंगे स्कूल, अभिभावकों ने कहा- गर्मी छुट्टी बढ़ा दीजिए हुजूर - गर्मी छुट्टी बढ़ाने की मांग
चिलचिलाती गर्मी के कारण आम लोग परेशान हैं. ऐसे में स्कूलों में जारी गर्मी छुट्टी खत्म हो गए हैं कई जिलों में सरकारी स्कूल खोल दिए गए हैं. और आगामी 12 जून से निजी एवं कुछ जिलों में सरकारी स्कूलों में क्लास शुरू होना है. अभिभावक से चिंतित हैं कि यदि यही हाल रहा तो बच्चे स्कूल कैसे जा पायेंगे. ऐसे में झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों ने झारखंड सरकार से गर्मी छुट्टी बढाने की मांग की है.
पासवा ने मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्ठी:पासवा ने राज्य में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी छुट्टियां बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की है. प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर छुट्टी बढाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि 10 जून को सरकारी व निजी विद्यालय में गर्मी छुट्टी समाप्त हो रहे हैं. लेकिन गर्मी की जो स्थिति है वह किसी से छुपी हुई नहीं है.
उन्होंने कहा कि तापमान में वृद्धि और गर्म हवाओं के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. राज्य में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब है कहीं कहीं तो पारा 42 से उपर है. ऐसे में स्कूल खोलने के पहले सरकार को हर स्थितियों का मूल्यांकन एवं समीक्षा करनी चाहिए. छोटे छोटे बच्चों की सुरक्षा पहले जरुरी है, दस दिनों के बाद भी अगर स्कूल खुलेंगे तो बहुत कुछ नहीं हो जाएगा. जब तक मानसून नहीं आता है और मौसम विभाग गर्मी को लेकर गाइडलाइंस जारी नहीं करती है तब तक स्कूलों को बंद ही रखना चाहिए.