झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए आगे बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, जानिए कब से खुलेंगे स्कूल - Jharkhand news

झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने फिलहाल स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

schools closed till June 14 due to heat
schools closed till June 14 due to heat

By

Published : Jun 11, 2023, 6:33 PM IST

पलामू:भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने तीन दिनों तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया. झारखंड सरकार के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में अधिक गर्मी को देखते हुए 12, 13 और 14 जून को स्कूल बंद रहेंगे. 12 जून से राज्य के कई सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी खत्म होने वाली थी और स्कूल खुलने वाले थे. भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के निर्णय के बाद पलामू जिला प्रशासन ने भी इस संबंध में का आदेश जारी किया है और स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें:चिलचिलाती धूप में बच्चे कैसे जाएंगे स्कूल, अभिभावकों ने कहा- गर्मी छुट्टी बढ़ा दीजिए हुजूर

भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. 12,13 और 14 जून की पढ़ाई की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लिया जाएगा. पलामू जिले में इलाके में तापमान लगातार 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. पलामू पर भीषण गर्मी को देखते हुए परिजन और शिक्षक संगठनों ने स्कूल को बंद रखने का मांग की थी. यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूल दोनों के लिए लागू रहेगा.

रविवार को पलामू डीसी ए दोड्डे में विकास योजनाओं के साथ-साथ अवैध खनन और सड़क सुरक्षा की समीक्षा किया है. इस दौरान डीसी ने राज्य सरकार द्वारा स्कूलों को बंद रखने के जारी आदेश के बारे में अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. 12,13 और 14 जून की पढ़ाई की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लिया जाएगा, पलामू जैसे इलाके में तापमान लगातार 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. पलामू पर भीषण गर्मी को देखते हुए परिजन और शिक्षक संगठनों ने स्कूल को बंद रखने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details