रांची:अयोध्या भूमि विवाद पर शनिवार को फैसले के मद्देनजर एक तरफ जहां उत्तरप्रदेश के अधिकतर स्कूल, कॉलेज, एजुकेशनल सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर बंद रखने का फैसला लिया गया है तो वहीं झारखंड में भी इसकी जानकारी मिलने के बाद सुबह-सुबह अधिकतर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. एहतियात के तौर पर स्कूल प्रबंधन ने यह कदम उठाया है.
अयोध्या मामले को लेकर रांची में अलर्ट, स्कूलों को किया गया बंद - अयोध्या भूमि फैसले के मद्देनजर रांची के स्कूलों को कर दिया गया बंद
अयोध्या भूमि विवाद पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एहतियात के तौर पर रांची के स्कूलों कोबंद कर दिया गया है.
![अयोध्या मामले को लेकर रांची में अलर्ट, स्कूलों को किया गया बंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5008098-thumbnail-3x2-pic.jpg)
स्कूल से लौटते छात्र
देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में SC का फैसला आज
एसएमएस के जरिए दी गई थी सूचना
स्कूल बंद होने की सूचना स्कूल प्रबंधकों ने एसएमएस के जरिए अभिभावकों को दी. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल न भेजने की अपील की थी. हालांकि, जिन अभिभावकों को सूचना नहीं मिली थी उन्होंने अपने बच्चों को शनिवार की सुबह स्कूल भेज दिया था लेकिन वापस बच्चों को स्कूल से घर ले गए.
Last Updated : Nov 9, 2019, 10:12 AM IST