रांची: झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर झारखंड सरकार ने दोबारा स्कूलों का समय बदल दिया है. इसके तहत अब सभी विद्यालय सुबह 06 बजे से 10.30 बजे तक ही खुलेंगे. जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. सरकार के इस फैसले से अभिभावकों और बच्चों को राहत मिली है. शिक्षक संघ पहले ही स्कूलों का समय बदलने की मांग कर चुका था.
झारखंड में स्कूलों का समय बदला, अब सुबह 6 बजे से 10.30 तक ही खुलेंगे स्कूल
झारखंड में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर झारखंड सरकार ने दोबारा स्कूलों का समय बदल दिया है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि अब स्कूल सुबह छह बजे से 10.30 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-झारखंड में भीषण गर्मी के कारण बदला स्कूलों का समय, विभाग ने जारी की अधिसूचना
बता दें कि झारखंड में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी विद्यालयों का समय सुबह 06 बजे से 10.30 बजे तक कर दिया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने इसकी घोषणा की है. इससे पहले भी झारखंड सरकार स्कूलों के समय में बदलाव कर चुकी है. झारखंड मंत्रालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही विभाग की ओर से चिठ्ठी जारी कर दी जाएगी. इससे पहले भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने बीते 13 अप्रैल को स्कूल के समय में बदलाव करते हुए इसका समय सुबह 06 बजे से 12 बजे तक तय किया था.
लू से हाल बेहालः राज्य के कई हिस्सों में लू चल रही है, इसका असर स्कूलों में बच्चों के पठन पाठन पर दिखने लगा है. इधर मौसम विभाग ने भी लोगों को लू से बचने की सलाह दी है. लू से विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों पर इसका ज्यादा असर होने की आशंका है. इससे बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करने, हल्के रंग का कपड़ा पहनने और सिर ढंकने की सलाह दी जा रही है.