रांचीःनमामि गंगे योजना अंतर्गत 2 से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव का आयोजन किया जाना है. इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता दिखाई जाएगी. कार्यक्रम में कक्षा 6 से कक्षा 8 और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी शामिल होंगे.
विद्यार्थियों को सुनिश्चित करने का निर्देश
गंगा उत्सव में 'नमामि गंगे' विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता और कविता लेखन का आयोजन किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने विद्यालय स्तर पर गठित व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को सुनिश्चित करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को दिया है. छात्रों की ओर से भेजे गए चित्रों को मोबाइल संख्या 8651514821 पर भेजने का निर्देश दिया गया है.
रांचीः गंगा उत्सव में स्कूली छात्र दर्ज कराएंगे अपनी सहभागिता, प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
नमामि गंगे योजना के तहत 2 से 4 नवंबर तक गंगा उत्सव का आयोजन किया जाना है. इस दौरान रांची में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्र हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें-रांची: घायल जवानों से मिले मंत्री रामेश्वर उरांव, बेरमो और दुमका में महागठबंधन की जीत का दावा किया
जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
वहीं, विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने चित्रों पर अपना नाम और विद्यालय का नाम साथ ही कक्षा को अवश्य दर्ज करें. प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर चयनित दोनों वर्गों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए छात्रों का चुनाव किया जाएगा. जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम से संबंधित सारी तैयारियां 3 नवंबर को शाम 5 बजे तक पूरी कर लेनी है. इसके बाद भेजे गए प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा.