झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः स्कूल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही, 18 विद्यार्थियों का भविष्य बर्बादी की कगार पर! - स्कूल प्रबंधक

राजधानी रांची में कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण 18 विद्यार्थियों का एक वर्ष बर्बाद होने की कगार पर आ गया है. अगले साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में ये विद्यार्थी बैठने से वंचित हो जाएंगे. जैक के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ना करना स्कूल प्रबंधकों के साथ विद्यार्थियों को भी मंहगा पड़ रहा है.

ल प्रबंधक की बड़ी लापरवाही

By

Published : Aug 27, 2019, 8:15 AM IST

रांचीः कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण मांडर के संत अन्ना इंटर कॉलेज के 18 स्टूडेंट्स का एक वर्ष बर्बाद हो सकता है. कॉलेज में निर्धारित सीट से अधिक18 विद्यार्थियों का नामांकन तो ले लिया गया लेकिन, अब इनका रजिस्ट्रेशन जैक द्वारा नहीं किया जा रहा है. इधर, जैक अपने स्थापना दिवस के दिन मैट्रिक और इंटर के टॉप 3 स्टूडेंट्स को सम्मानित करने की तैयारी में है.

देखें पूरी खबर


क्या है पूरा मामला
दरअसल, मांडर के संत अन्ना इंटर कॉलेज के प्रत्येक स्ट्रीम में नामांकन लेने के लिए जैक की ओर से सीट निर्धारित की गई है. जिसमें 128 सीटों पर नामांकन लेने के लिए जैक द्वारा निर्देश दिया गया है. स्कूल प्रबंधक ने जैक के इस निर्देश को अनदेखा करते हुए साइंस और कॉमर्स में सीट से अधिक 18 विद्यार्थियों का एडमिशन ले लिया. अब जैक इन बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने से इंकार कर रहा है. इस मामले में विद्यार्थियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इनका एक वर्ष बर्बाद होना तय माना जा रहा है. विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण विद्यार्थियों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वर्ष 2018 -2020 सेशन के इन विद्यार्थियों को पहले 11वीं की परीक्षा देने से रोका गया था और अब इनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने रामेश्वर उरांव, पांच कार्यकारी अध्यक्ष की भी नियुक्ति


टॉपर्स को जैक करेगा सम्मानित
वहीं, दूसरी ओर 2 सितंबर को आयोजित होने वाले झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना दिवस के अवसर पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम के 3 टॉपर्स को जैक ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है. प्रथम टॉपर को पिछले वर्ष की तरह 21 हजार रूपए, सेकंड टॉपर को 15 हजार और थर्ड टॉपर को 10 हजार रुपए दिए जाएंगें. इस कार्यक्रम के दौरान 2019 मैट्रिक और इंटर में टॉप करने वाले स्कूलों को भी सम्मानित करने पर विचार किया जा रहा है. संभावना यह भी जताई जा रही है कि जैक के स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के केंद्रीय स्तर के कोई बड़े नेता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details