रांचीः कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण मांडर के संत अन्ना इंटर कॉलेज के 18 स्टूडेंट्स का एक वर्ष बर्बाद हो सकता है. कॉलेज में निर्धारित सीट से अधिक18 विद्यार्थियों का नामांकन तो ले लिया गया लेकिन, अब इनका रजिस्ट्रेशन जैक द्वारा नहीं किया जा रहा है. इधर, जैक अपने स्थापना दिवस के दिन मैट्रिक और इंटर के टॉप 3 स्टूडेंट्स को सम्मानित करने की तैयारी में है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मांडर के संत अन्ना इंटर कॉलेज के प्रत्येक स्ट्रीम में नामांकन लेने के लिए जैक की ओर से सीट निर्धारित की गई है. जिसमें 128 सीटों पर नामांकन लेने के लिए जैक द्वारा निर्देश दिया गया है. स्कूल प्रबंधक ने जैक के इस निर्देश को अनदेखा करते हुए साइंस और कॉमर्स में सीट से अधिक 18 विद्यार्थियों का एडमिशन ले लिया. अब जैक इन बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने से इंकार कर रहा है. इस मामले में विद्यार्थियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इनका एक वर्ष बर्बाद होना तय माना जा रहा है. विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण विद्यार्थियों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वर्ष 2018 -2020 सेशन के इन विद्यार्थियों को पहले 11वीं की परीक्षा देने से रोका गया था और अब इनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है.