रांची: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के 27 जून से शुरू होने की संभावना है. रांची जंक्शन पर दिन के 11 बजे इस ट्रेन को पटना के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है. उदघाटन मौके पर चयनित 10 स्कूली बच्चों को फ्री में रांची से पटना तक का सफर कराया जायेगा. इसके अलावे चयनित 10 स्कूली बच्चे उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाने के समय मौजूद रहेंगे.
उद्घाटन के मौके पर पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में फ्री में सफर करेंगे स्कूली बच्चे, जानिए किन्हें मिलेगा मौका - वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन
पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर चयनित स्कूली बच्चे फ्री में सफर करेंगे. रांची रेलमंडल ने इन स्कूली बच्चों का चयन निबंध, पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर करने का निर्णय लिया है.
![उद्घाटन के मौके पर पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में फ्री में सफर करेंगे स्कूली बच्चे, जानिए किन्हें मिलेगा मौका School children will travel for free by Ranchi Patna Vande Bharat Express](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-06-2023/1200-675-18813082-974-18813082-1687361650849.jpg)
रांची रेल मंडल ने इन बच्चों के चयन की तैयारी शुरू कर दी है. बच्चों का चयन निबंध, पेंटिंग और कविता प्रतियोगिता के आधार पर किया जा रहा है जिसमें वर्ग 7, 8, 9 और 10 के बच्चे शामिल हो सकेंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर ने स्कूलों को चिट्ठी भेजकर इस संबंध में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित कर बच्चों का चयन करने के लिए कहा है. स्कूलों को चयन प्रक्रिया 22 जून तक पूरी कर रांची रेल मंडल को चयनित विद्यार्थियों की सूची के साथ भेजना है. इसके अलावा विद्यार्थियों के साथ 2 शिक्षक भी इस यात्रा के लिए मनोनीत किए जाएंगे जो बच्चों के साथ पटना तक की सफर वंदे भारत एक्सप्रेस में करेंगे.
उद्घाटन के मौके पर स्कूली बच्चों का पेंटिंग होगा प्रदर्शित:पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के मौके पर चयनित स्कूली बच्चों के निबंध, पेंटिंग और कविता को कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किया जायेगा. इधर रेलवे के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए की गई इस प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर बच्चे काफी खुश हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने के अलावे पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर को लेकर बच्चे काफी रोमांचित हैं. आधुनिक सुविधा से लैस इस ट्रेन को लेकर इन बच्चों के मन में तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल, आम यात्रियों के साथ साथ बच्चों के लिए मिल रहा यह सुविधा किसी ऑफर से कम नहीं है, जिसे वो गंवाना नहीं चाह रहे हैं. आपको बता दें कि इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने की संभावना है.