झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में स्कूल बस में लगी आग, सेना के जवानों ने आग पर पाया काबू - रांची में स्कूल बस में लगी आग

रांची में बच्चों को घर छोड़कर स्कूल लौट रही एक स्कूल बस में आग लग गई. स्कूल बस में आग लगने पर सेना के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाया. इस घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

school bus caught fire in ranchi
स्कूल बस में लगी आग

By

Published : Mar 20, 2021, 11:37 AM IST

रांचीः शुक्रवार को जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के कुटियातु आर्मी भर्ती मैदान के समीप एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई. हालांकि आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं सेना के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाया.

इसे भी पढ़ें-गोड्डाः 6 आदिवासी परिवारों के घरों में लगी आग, नहीं पहुंचा अग्निशमन वाहन


स्कूल बस बच्चों को घर छोड़कर वापस स्कूल लौट रही थी. उसी समय अचानक इंजन में आग लग गई. हालांकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. चालक और खलासी दोनों बस छोड़ कर फरार हो गए. आर्मी कैंप होने की वजह से सेना के जवानों ने आग पर जल्द से जल्द काबू पा लिया. आग की लपट इतनी तेज थी कि बस को आग ने पूरी तरह से काबू कर लिया था. नामकुम पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details