झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एससी एसटी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

झारखंड अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा और समस्याओं के निदान की मांग की.

SC ST Employees Union delegation met CM Hemant in ranchi
प्रतिनिधिमंडल ने सीएम हेमंत से की मुलाकात

By

Published : Feb 15, 2021, 8:05 PM IST

रांची:झारखंड अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा.


प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के सरकारी सेवकों के प्रोन्नति संबंधी मामलों में हो रही अनियमितता के खिलाफ झारखंड अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ के संयोजक दीपक बिरुवा के नेतृत्व में गठित विधानसभा की विशेष समिति के ओर से की गई अनुशंसा के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

इसे भी पढे़ं:आम बजट पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मिलेगी राहत


प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि विशेष समिति की अनुशंसा का क्रियान्वयन यथाशीघ्र कराई जाए और प्रभावित वरीय सरकारी सेवकों को भूतलक्षी प्रभाव से आर्थिक लाभ के साथ प्रोन्नति दी जाए. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष राकेश प्रसाद, महासचिव नत्थन रजक, उपाध्यक्ष संजीव कुमार सहित संजय कुमार रजक, अक्षय राम और देवचंद मुंडा उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details