झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला जांच के लिए सरयू राय ने सीएम को लिखा पत्र, लगाए गंभीर आरोप - Menhart appointment case

सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला मामले में जांच की मांग की है. अपने पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि मेनहर्ट की बहाली और बदहाली में हुई अनियमितताओं पर पर्दा डालने का षड्यंत्र विभिन्न समितियों की जांच के बाद उजागर हो गया है.

saryu-rai-wrote-letter-to-cm-hemant-for-investigation-of-menhart-appointment-scam
सरयू राय ने सीएम को लिखा पत्र

By

Published : Sep 16, 2020, 7:40 PM IST

रांची: झारखंड में मेनहर्ट नियुक्ति घोटाला को लेकर राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने अग्रेतर कार्रवाई के लिये सरकार से अनुमति मांगी है. इसके पूर्व भी तत्कालीन निगरानी ब्यूरो ने 2009 से 2011 के बीच पांच बार इस मामले की जांच के लिये सरकार से अनुमति मांगी थी, जो नहीं मिली. अब तक हुई इस कांड की जांच में पाया गया है कि अयोग्य होने के बावजूद मेनहर्ट परामर्शी की नियुक्ति हुई, एक षड्यंत्र के तहत तथ्यों की अनदेखी की गई, जांच के निष्कर्षों को दबाया गया.

मेनहर्ट परामर्शी की नियुक्ति में षड्यंत्र एवं भ्रष्ट आचरण के जिम्मेदार व्यक्ति अपना कसूर स्वीकार करने के बदले ‘उल्टा चोर कोतवाली को डांटे की भूमिका में हैं. वे चोरी भी और सीनाजोरी भी पर उतारू हैं. उनका निर्लज्ज बर्ताव पूरी व्यवस्था को चुनौती दे रहा है.

अपने पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि मेनहर्ट की बहाली और बहाली में हुई अनियमितताओं पर पर्दा डालने का षड्यंत्र विभिन्न समितियों की जांच के बाद उजागर हो गया है. इसके लिये जिम्मेदार व्यक्तियों का भ्रष्ट आचरण भी सबके सामने आ गया है. भ्रष्ट आचरण और षड्यंत्र रचने के दोषियों पर कार्रवाई होना बाकी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने इसके लिये सरकार से अनुमति मांगी है.

एसीबी को कार्रवाई के लिये अनुमति देना राज्यहित, जनहित और सुशासनहित में होगा. वर्तमान सरकार ने सदन के भीतर और बाहर स्पष्ट आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. सर्वविदित है कि मेनहर्ट परामर्शी की अवैध नियुक्ति रांची के सीवरेज-ड्रेनेज की बदहाल स्थिति का बड़ा कारण है.

इसे भी पढे़ं:- रांचीः JDU ने 10 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना, तीव्र आंदोलन की दी चेतावनी

उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य बनने के बाद का यह पहला षड्यंत्र है, जिसने बाद के दिनों के लिये अस्वस्थ उदाहरण छोड़ा है. विगत पांच वर्षों के शासनकाल में भ्रष्टाचार, अनियमितता, षड्यंत्र के जो अनेक मामले आये हैं वे इसी मानसिकता का पृष्ठपोषण करने वाले हैं, जिन्होंने मेनहर्ट की अवैध नियुक्ति के मामले में भ्रष्ट आचरण और षड्यंत्रकारी मनोवृति का परिचय दिया है, वो तो 2005 से 2019 के बीच शासन-प्रशासन में उंचाइयों को छूते रहे, पर रांची का सीवरेज-ड्रेनेज और रांची की जनता उनकी करतूतों का खामियाजा भुगतती रही है. झारखंड सरकार का राजकोष भी इनका शिकार होते रहा. आरंभ में ही इन पर कार्रवाई हो गई होती तो संभवतः झारखंड सुशासन की राह पर लंबी दूरी तय कर चुका होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details