रांचीः सरयू राय झारखंड की राजनीति के मजबूत स्तंभ रहे हैं. बीजेपी के वो कद्दावर नेता और सरकार में मंत्री भी रहे हैं. आज हालात ऐसे हो गए हैं कि अपनी ही पार्टी ने उनसे दूरी बना ली है. सरकार में रहकर सरकार के खिलाफ बोलना शायद उन्हें महंगा पड़ा. जिसके बाद उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए, मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. वो जमशेदपुर पश्चिम और जमशेदपुर पूर्व दोनों सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
सरयू राय सरकार में मंत्री रहते भी अपनी ही सरकार के खिलाफ बेबाकी से आवाज उठाते रहे. जिसके कारण उनसे पार्टी के कई नेता नाराज चल रहे थे. कई बार ऐसी परिस्थितियां आईं, जिसमें उनका सीधा टकराव सीएम से हुआ. उन्होंने दिल्ली दरबार तक अपनी शिकायत पहुंचायी. कई बार मंत्री पद त्यागने की बात भी कही. जब पहली बार उन्होंने जाहिर की थी, तब ईटीवी भारत से उन्होंने साफ कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे. चाहे वो सरकार के पक्ष में हो या फिर विपक्ष में. उन्होंने कहा था कि वो नहीं चाहते कि राज्य का तीसरा मुख्यमंत्री जेल जाए.