रांची: झारखंड विधान सभा के परिणाम के बाद बिहार में एनडीए की एक बार फिर सरकार बन रही है. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को चुनना है. बिहार की जनता ने एनडीए को 125 सीटों का जनाधार दिया है, तो वहीं महागठबंधन को 110 सीट मिले हैं. जिसे लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को सरकार बनाने का मौका दिया है.
तेजस्वी यादव को बताया बधाई का पात्र
सरयू राय ने कहा कि वे खुद चुनाव प्रचार में गए थे. शुरुआती दौर में ऐसा लगता था कि एनडीए की सीटें घटेगी. लेकिन सरकार एनडीए की ही बनेगी और ऐसा ही हुआ है. वहीं, उन्होंने महागठबंधन के तेजस्वी यादव को बधाई देते हुए कहा कि सच में अगर बधाई के कोई पात्र हैं तो वह तेजस्वी यादव हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा सीट भी आरजेडी ने लाया है.